ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन, बेटे चिराग ने दी जानकारी

राम विलास पासवान ने ट्विटर पर कहा- मिस यू पापा

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में एलजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री राम विलाल पासवान का निधन हो गया है. उनके बेटे चिराग पासवान ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है. उनका 74 साल की उम्र में निधन हुआ है. पासवान का नाम बिहार के दिग्गज नेताओं में गिना जाता था. चिराग पासवान ने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं, मिस यू पापा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम विलास पासवान का कद काफी बड़ा था, इसीलिए उनके खिलाफ किसी भी पार्टी ने कभी मुखर होकर आवाज नहीं उठाई. उन्हें राजनीति का ज्योतिषी भी कहा जाता था. कहा जाता था कि पासवान पहले से ही भांप लेते थे कि क्या राजनीतिक माहौल बनने जा रहा है. उनकी एक और बड़ी उपलब्धि रही है कि वो 6 अलग-अलग प्रधानमंत्रियों की कैबिनेट में बतौर केंद्रीय मंत्री रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर शोक जताया और ट्विटर पर लिखा,

“कंधे से कंधा मिलाकर राम विलास पासवान जी के साथ काम करने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा. कैबिनेट मीटिंग के बीच में उनका किसी भी विषय पर बोलना काफी अहम होता था. राजनीतिक ज्ञान और राज्य कौशल से लेकर सरकार के मुद्दों तक वो हर चीज में निपुण थे. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना, शांति.”

तमाम नेताओं ने किया याद

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पासवान के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय राजनेता राम विलास पासवान जी के निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुःख पहुंचा है. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.”

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राम विलास पासवान के निधन पर दुख जताया और कहा कि वो एक कद्दावर नेता थे. राजनाथ सिंह ने लिखा,

केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी का निधन मेरे लिए अत्यंत पीड़ादायक है. अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा गरीबों, दलितों एवं वंचितों के कल्याण के लिए काम किया. उनकी गिनती बिहार की मिट्टी से जुड़े कद्दावर नेताओं में थी और उनके सभी दलों के साथ अच्छे सम्बंध थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी राम विलास पासवान के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि उनके साथ पारिवारिक रिश्ता था. प्रियंका ने लिखा,

“रामविलास पासवान जी वर्षों से मेरी मां के पड़ोसी रहे और उनके परिवार के साथ हमारा एक निजी रिश्ता था. उनके निधन की सूचना से बेहद दुःख हुआ है. चिराग जी और परिवार के समस्त सदस्यों को मेरी गहरी संवेदना. इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ हैं.”

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी पासवान के निधन पर उन्हें याद किया और दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

“सामाजिक न्याय के लिए जीवन समर्पित करने वाले, केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. उनका जाना भारतीय राजनीति में अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×