ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की तरफ जाने वाला पानी रोकेगा भारत : गडकरी

भारत अपने हिस्से के पानी को रोकेंगे जो पाकिस्तान की तरफ बह कर जाता था

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है. बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार शाम को ट्वीट करके बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ये फैसला लिया गया है कि भारत, पाकिस्तान की तरफ जाने वाले पानी को रोकेगा. इस फैसले के बाद अभी तक पाकिस्तान की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्वीट किया, पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि हम अपने हिस्से के पानी को रोकेंगे जो पाकिस्तान की तरफ बह कर जाता था. हम पूर्वी नदियों में से आने वाले पानी को मोड़कर उसे पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बसे अपने लोगों को देंगे.

शाहपुर-कंडी डैम निर्माण शुरू

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट में ये भी बताया, ‘‘शाहपुर-कंडी डैम का निर्माण शुरू हो गया है. ऊझ प्रोजेक्ट में हमारे हिस्से का जम्मू-कश्मीर के इस्तेमाल के लिए पानी जमा होगा और बाकी का पानी रावी-बेस के दूसरे लिंक से बह कर बाकी के राज्यों के काम आएगा.’’

भारत अपने हिस्से के पानी को रोकेंगे जो पाकिस्तान की तरफ बह कर जाता था
रावी-कंडी डैम को बनने की मंजूरी साल 2018 के सितंबर में ही मिल गई थी. 2,793 करोड़ का ये प्रोजेक्ट 4 सालों से लटका हुआ था. ये प्रोजेक्ट 3 साल में पूरा होगा और इससे 206 मेगावॉट बिजली बनेगी और 37,173 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई भी होगी.
0

भारत उठा चुका है पाकिस्तान के खिलाफ ये कदम

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. वहां से आने वाले सभी सामानों पर 200 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी गई है और उससे मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी वापस ले लिया है. और अब ये फैसला. इस फैसले का पाकिस्तान के सीमा वाले इलाकों में रह रहे आम लोगों और किसानों के जीवन पर खासा असर पड़ने की उम्मीद है. सीमा पर रह रहे लोग भारत की तरफ से जाने वाले पानी पर काफी निर्भर करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×