आम आदमी पार्टी से बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा को अब बीजेपी में आने का न्योता मिला है. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि कपिल मिश्रा के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं.
गोयल केंद्र में एनडीए सरकार के चार साल पूरे होने पर पार्टी के 'संपर्क फॉर समर्थन' कैंपेन के तहत कपिल मिश्रा के घर पहुंचे थे. इस कैंपेन को बीते 30 मई को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने लोगों तक पहुंचने के लिए लॉन्च किया था.
जो भी जनता के लिए काम करना चाहता है, उसके लिए बीजेपी के दरवाजे खुले हुए हैं. अब यह कपिल मिश्रा को तय करना है कि वह बीजेपी को सपोर्ट करते हैं या नहीं. मैं उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल होने के पहले से जानता हूं. मैं जानता हूं कि वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और अधिकारों के लिए लड़ने से नहीं डरते हैं.विजय गोयल, केंद्रीय मंत्री
कपिल मिश्रा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में जल संसाधन मंत्री रहने के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद कपिल मिश्रा को आम आदमी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)