ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का सरकार से इस्तीफा,किसान बिल का विरोध

केंद्रीय अध्यादेशों के खिलाफ अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर देंगी इस्तीफा

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार की तरफ से एग्रीकल्चर को लेकर लाए गए तीन अध्यादेशों और उसके बाद उसपर बिल लाने का मामला काफी गरमाता जा रहा है. किसानों के देशव्यापी प्रदर्शन के बाद अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी अकाली दल की सांसद और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया है. शिरोमणि अकाली दल ने इन तीनों कृषि अध्यादेशों का खुलकर विरोध किया है. हालांकि पार्टी एनडीए को अपना समर्थन जारी रखेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरसिमरत कौर के इस्तीफे को लेकर अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने लोकसभा में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पंजाब में खेती की काफी अहमियत है. पंजाब की सरकारों ने पिछले 50 साल में खेती का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में लगाया.

उन्होंने कहा कि हम एनडीए के साथी हैं, इसीलिए हमने पिछले दो महीने में कई बार इस मुद्दे को उठाया. हमने हर फोरम पर इसे उठाया, लेकिन बिल लाया गया. इसीलिए हमने फैसला लिया कि हम किसानों के खिलाफ जो बिल है, हम उसके साथ नहीं खड़े हो सकते हैं. 

बादल ने बताया कि इस बिल से 20 लाख से ज्यादा किसानों पर असर पड़ेगा, 3 लाख से ज्यादा मंडी मजदूरों पर असर पड़ेगा और 20 लाख खेती मजदूरों पर इस बिल का असर पड़ने वाला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×