ADVERTISEMENTREMOVE AD

टूरिज्म मिनिस्टर ने मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कहा गंदा 

अल्फोंस ने कहा, वाराणसी में गंदगी की वजह से  टूरिस्ट कम आते हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और बीजेपी नेता केजे अल्फोंस वाराणसी में गंदगी पर बड़ा बयान देकर फंस गए हैं. एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान अल्फोंस ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बहुत गंदा करार दिया.

टीवी चैनल की खबर के मुताबिक, अल्फोंस ने एक बयान में कहा, “वाराणसी में गंदगी की बहुत समस्या है. गंदगी के कारण ही यहां पर्यटक भी कम आते हैं.” उन्होंने कहा, वाराणसी की सड़कों पर जाम लगा रहता है. वहां ट्रैफिक सिस्टम बहुत खराब स्थिति में है. हालांकि ट्विटर पर उन्होंने गंगा आरती और वाराणसी यात्रा को अच्छा अनुभव बताया. अल्फोंस सोमवार को वाराणसी आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल्फोंस गंगा तट पर आरती में भी शामिल हुए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वाराणसी में गंगा घाट पर आरती के दौरान उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा. वाराणसी में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं. सरकार यहां के लिए काफी कुछ प्लान कर रही है.

बता दें, केंद्र और प्रदेश सरकार धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी को पर्यटन के लिहाज से और ज्यादा विकसित करना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके आधुनिकीकरण के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है. काशी में जापान की मदद से कई इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. मोदी ने इसे जापान के प्रसिद्द धार्मिक शहर क्योटो जैसा साफ-सुथरा और विकसित बनाने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी से वाराणसी के लोगों की पुकार, अब तो गंगा की सुध लें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×