भगोड़े नीरव मोदी की जल्द ही भारत वापसी हो सकती है. ब्रिटेन के गृह विभाग ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब उसे भारत लाए जाने की सारी बाधाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं. इससे पहले ब्रिटेन की एक कोर्ट ने नीरव मोदी को भारत भेजने का आदेश जारी किया था. हालांकि अब इस फैसले के बाद नीरव मोदी हाईकोर्ट में इसे चुनौती दे सकता है.
बता दें कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के दौरे से ठीक पहले ये खबर सामने आई है. ब्रिटिश सरकार ने भारत के भगौड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को हरी झंडी दी है.
कोर्ट ने दिए थे प्रत्यर्पण के आदेश
पिछले लंबे समय से भारतीय एजेंसियां नीरव मोदी को भारत लाने की लगातार कोशिश कर रही हैं. लेकिन कोर्ट का सहारा लेते हुए हर बार नीरव मोदी भारत आने से बच जाता था. अब कोर्ट और ब्रिटिश सरकार ने उसके भारत प्रत्यर्पण पर मुहर लगा दी है तो नीरव को जल्द ही भारत लाया जा सकता है.
इससे पहले फरवरी में ब्रिटेन की एक कोर्ट ने नीरव मोदी को भारत वापस भेजने का आदेश जारी किया था. जज ने कहा था कि, मुंबई की आर्थर रोड जेल का बैरक 12 नीरव मोदी के लिए उपयुक्त रहेगा. कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था कि, “इनमें से कई भारत में अदालती सुनवाई का मामला है. मैं संतुष्ट हूं कि सबूत है वो दोषी ठहराए जा सकते हैं.”
नीरव मोदी ने वहां के कोर्ट में दलील देते हुए ये कहा था कि उन्हें भारत में न्याय मिलने की कम उम्मीद है. इस पर कोर्ट ने कहा कि ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला है कि भारत में नीरव मोदी को न्याय नहीं मिलेगा. इसीलिए उन्हें तुरंत भारत प्रत्यर्पित कर देना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)