ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले साल से हर नागरिक के खाते में एकमुश्त रकम डालने की तैयारी? 

सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार ने जताई संभावना 

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्या चुनाव से पहले सरकार देश के हर नागरिक के खाते में पैसे डालने जा रही है. पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम का कहना है भारत में जल्द ही यूनिवर्सल बेसिक इनकम हकीकत बनने जा रही है. यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम के तहत सरकार देश के हर नागरिक को हर महीने एक निश्चित रकम देती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद सुब्रमण्यम ने ब्लूमबर्गक्विंट से एक बातचीत में कहा कि चुनाव से पहले यूनिवर्सल बेसिक इनकम का कॉन्सेप्ट हर राजनीतिक पार्टी के मेनिफेस्टो में दिख सकता है. उन्होंने कहा कि दिलचस्प यह है कि केंद्र सरकार को इसमें कुछ नहीं करना है. राज्य सरकारें ही केंद्र से कहेंगी कि उन्हेॆ उससे नया फंड नहीं चाहिए. वो बस इसका कुछ हिस्सा केंद्र सरकार से चाहती हैं ताकि इसे फंड किया जा सके.

यूनिवर्सल बेसिक इनकम के समर्थन में कई मुख्यमंत्री

सरकारी अधिकारियों से अपनी बातचीत का हवाला देते हुए सुब्रमण्यम ने कहा कि यूनिवर्सल बेसिक इनकम का आइडिया का अच्छा स्वागत हुआ है. अच्छी समझ रखने वाले कुछ मुख्यमंत्रियों ने इसका समर्थन किया है. सुब्रमण्यम ने इसका सबूत अपनी किताब Of Counsel: The Challenges of the Modi-Jaitley Economy',.में दिया है. इस किताब में एक मुख्यमंत्री कहते हैं कि एक बार यह स्कीम लागू होगी वह सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस की सारी स्कीमें बंद कर देंगे. अगले पांच साल में यह स्कीम लागू हो सकती है.

0
यूनिवर्सल बेसिक इनकम देश के हर नागरिक को दी जाने वाली एक न्यूनतम रकम है. 2016-17 के आर्थिक सर्वे में सरकार से देश के हर नागरिक को हर महीने एक तयशुदा रकम देने की सिफारिश की गई है. सर्वे में कहा गया है कि इससे देश में मांग बढ़ेगी और यह गरीबी हटाने में मददगार होगी.

कई विश्लेषकों का मानना है कि मोदी सरकार अपनी लोकप्रियता में गिरावट को थामने के लिए चुनाव से पहले यूनिवर्सल बेसिक इनकम का ऐलान कर सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×