कश्मीरी पंडितों के पलायन पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों खासी चर्चा में है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बंपर कमाई जारी है तो साथ ही कई जगहों पर इसे फ्री में दिखाने की भी खबर आ रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है. जहां उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) ने लोगों को फ्री में फिल्म दिखाने का बीड़ा उठाया है. विधायक जी ने 20 मार्च से 31 मार्च तक थिएटर के सभी शो बुक कर लिए हैं.
वहीं ऐसा ही एक मामला हरियाणा से भी सामने आया है. जहां बीजेपी के कुछ नेताओं की ओर से 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को फ्री में दिखाने का एक पोस्टर वायरल हुआ है.
जब यह पोस्टर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस पर रोक लगाने की मांग की.
"फिल्म को फ्री में दिखाना अपराध'
विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "सावधान: द कश्मीर फाइल्स को ऐसे खुले में और फ्री में दिखाना अपराध है. प्रिय मनोहर लाल जी, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इसे रोका जाए. राजनेताओं को क्रिएटिव बिजनेस की इज्जत करनी चाहिए. असली देशभक्ति और समाज सेवा का मतलब है कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से टिकट्स खरीदना."
उन्नाव में भी फ्री में फिल्म का प्रदर्शन
बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 'द कश्मीर फाइल' मूवी देखी और आम जनता से भी पिक्चर देखने की अपील की. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से टोकन भी जारी की जा रही है. शहर के एक मात्र सिनेमा हॉल सुंदर टॉकीज के सभी शो को 31 मार्च तक के बुक कर लिया गया है.
फिल्म देखने के बाद विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि, "फिल्म के माध्यम से देश की वो सच्चाई दिखाने का काम किया जा रहा है जो शायद आज तक आम जनमानस तक नहीं पहुंची है."
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "यह सिर्फ फिल्म नहीं है, ये इतिहास में जो हुआ वह है और वर्तमान स्थितियां हैं. इसे देख कर हमारी पीढ़ियां यह तय कर सकती है कि उसे किस प्रकार का भविष्य चाहिए."
कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री
आपको बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म का प्रधानमंत्री मोदी ने भी समर्थन किया था. जिसके बाद कई राज्यों में फिल्म पर से टैक्स हटा दिया गया है.
(इनपुट क्रेडिट- जितेंद्र मिश्रा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)