ADVERTISEMENTREMOVE AD

मदरसे के बच्चों की पिटाई: आरोपियों की रिहाई के लिए प्रदर्शन

हिरासत में लिए गए आरोपियों को समर्थन मिलना शुरू हो चुका है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मदरसे के बच्चों से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवाने के आरोप में हिरासत में लिए गए आरोपियों को समर्थन मिलना शुरू हो चुका है. हिंदू युवा वाहिनी और हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के समर्थन में उन्नाव में कोतवाली का घेराव किया. कोतवाली के बाहर जमा हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा भी किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उग्र आंदोलन की धमकी

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव करने के अलावा पुलिस को अल्टीमेटम भी दे दिया है. उनका कहना है कि अगर शाम 4 बजे तक हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ा नहीं गया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे. पुलिस ने हालात को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. जरूरत पड़ने पर और भी सुरक्षाबल बुलाए जाएंगे.

क्या है पूरा मामला?

उन्नाव में गुरुवार को एक मदरसे के बच्चों को ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने के लिए मजबूर करने की घटना सामने आई. जब मदरसे के बच्चों ने नारे लगाने से इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गई और उनके कपड़े फाड़ दिए गए. वहीं कुछ युवकों ने बच्चों की साइकिलों को भी निशाना बनाया. जामा मस्जिद के इमाम का आरोप है कि इस घटना में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के लोग शामिल थे. मदरसे के मौलवी ने बताया था -

बच्चे मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान चार बड़े-बड़े लड़के आए और उन्होंने मदरसे के बच्चों से कहा कि जय श्री राम के नारे लगाओ. उन्होंने बच्चों को पहले थप्पड़ मारे. बच्चों ने मना कर दिया कि उनके धर्म में ये नारा लगाना मना है. इस पर उन लड़कों ने बच्चों के बैट छीनकर उन्हें मारना शुरू कर दिया. बच्चे जान बचाकर भागे तो उन लोगों ने पीछे से पत्थर मारे. इस हमले में एक बच्चे का सिर फट गया. एक बच्चे के पैर में चोट लगी है. एक बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हुआ है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने लिया था एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने कहा था कि आरोपियों की पहचान फेसबुक आईडी के जरिए की जा रही है, फेसबुक पर इन सभी आरोपियों ने खुद को बजरंग दल का सदस्य बताया था. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कुछ आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया था. अब इन्हीं आरोपियों के समर्थन में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×