ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव केसः PMO की दखल के बाद CBI करेगी मामले की जांच

उन्नाव गैंगरेप केस से जुड़ी लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव गैंगरेप मामले की जांच CBI को सौंपी गई

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के दखल के बाद उन्नाव गैंगरेप मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. सीबीआई ने लखनऊ में मामले के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए हैं.

मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम आरोपी के रूप में शामिल है.

6:08 PM , 12 Apr

पीड़ित परिवार के पास पहुंची स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT)

उन्नाव गैंगरेप मामले सें संबंधित पीड़ित परिवार से पूछताछ के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) उन्नाव पहुंच गई है. उन्नाव के जिस होटल में पीड़ित परिवार ठहरा है, वहीं एसआईटी भी पहुंच गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:44 PM , 12 Apr

‘भाजपा से बेटी बचाओ और बेटी के बाप को मरने से बचाओ’

उन्नाव गैंगरेप मामले पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा, "यूपी की योगी सरकार बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है. क्योंकि आरोपी विधायक कुलदीप सेंगम योगी आदित्यनाथ की आंख का तारा है.“

अब बीजेपी के केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने भी इस विधायक को क्लीन चिट दे दी है. इससे पहले यूपी पुलिस ने कहा था कि कोई बलात्कार नहीं हुआ. अब नया नारा है ‘भाजपा से बेटी बचाओ और बेटी के बाप को मरने से बचाओ’.
रणदीप सुरजेवाला, नेता, कांग्रेस

सुरजेवाला ने आगे कहा, ‘मोदी जी को अब सन्यास की तैयारी कर लेनी चाहिए. मई 2018 के कर्नाटक चुनाव में अगर आप (पीएम मोदी) नहीं चेते, तो 2019 लोकसभा चुनाव में वनवास की भी तैयारी कर लीजिए.’

4:19 PM , 12 Apr

इलाहाबाद हाईकोर्ट का कल 2 बजे आएगा आदेश

यूपी सरकार का इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज जवाब देने के बाद अब इस मामले पर कोर्ट कल दोपहर दो बजे आदेश देगी.

3:46 PM , 12 Apr

HC में सरकार का बयान

उन्नाव गैंगरेप मामले पर यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपना बयान दे दिया है. सरकार ने कहा कि उसके पास विधायक के खिलाफ सबूत नहीं है, जिस वजह से कार्रवाई नहीं की जा सकी. पर्याप्त सबूत होने पर कार्रवाई की जाएगी. सरकार के इस बयान पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 12 Apr 2018, 7:55 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×