ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्या केस में सेंगर को 10 साल की सजा

उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता की हत्या के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर पर सजा का ऐलान हो गया है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उन्नाव रेप केस के दूसरे मामले में भी दोषी बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सजा का ऐलान हुआ है. सेंगर समेत सभी आरोपियों को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने सजा के तौर पर ये भी कहा है कि सेंगर और उनके भाई अतुल सेंगर को पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में 10-10 लाख रुपये देने होंगे.

ये रेप सर्वाइवर के पिता की पुलिस कस्टडी में हुई मौत का मामला है. इससे पहले दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर समेत सात आरोपियों को दोषी करार दिया था, जबकि 4 लोगों को बरी कर दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किडनैपिंग-रेप में मिल चुकी उम्रकैद

इससे पहले सेंगर को रेप और अपहरण के मामले में भी दोषी करार दिया गया था. दोषी करार दिए जाने के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. कोर्ट ने कहा था, दोषी विधायक को बाकी बची उम्र आखिरी सांस तक जेल में काटनी होगी. कोर्ट ने इसे एक लोकतांत्रिक पदाधिकारी का दुष्टतापूर्ण कृत्य करार दिया था. कोर्ट ने सख्त संदेश देते हुए दोषी को उम्रकैद की अधिकतम सजा सुनाने का फैसला किया और कहा कि दोषी अपनी स्वाभाविक उम्र की आखिरी सांस तक जेल में रहेगा. अदालत ने उस पर 25 लाख रुपये का भारी जुर्माना भी लगाया जो एक महीने के अंदर जमा करना होगा.

0
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से 4 बार बीजेपी के टिकट पर विधायक रहे सेंगर को अगस्त 2019 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×