ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव रेप केस: ट्रक की टक्कर में पीड़िता घायल,मौसी और चाची की मौत

उन्नाव रेप केस पीड़िता जेल में बंद चाचा से मिलने रायबरेली जा रही थी, रास्ते में उसकी गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव रेप केस की पीड़िता की गाड़ी को रविवार को रायबरेली में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि उसकी मौसी और चाची की मौत हो गई है. पीड़िता ने उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं घायल

उन्नाव रेप केस की पीड़िता के चाचा जेल में बंद हैं. चाचा से मिलने के लिए पीड़िता, उसकी चाची और वकील महेंद्र सिंह रायबरेली जेल जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी. हादसे में पीड़िता और वकील गंभीर रूप से से घायल हो गए, जबकि चाची और मौसी की मौत हो गई. यह हादसा रायबरेली के अतरुआ गांव के पास हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फौरन अस्पताल भेजा.

सफर के दौरान साथ नहीं थे सुरक्षा में तैनात गार्ड

पीड़िता और परिवार वालों की सुरक्षा के लिए जो गार्ड तैनात किए गए थे वे सफर के दौरान उनके साथ मौजूद नहीं थे. पुलिस के आला अधिकारियों ने इसे स्वीकार किया है और कहा है कि इसकी जांच कराई जा रही है.

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार,नंबर प्लेट पर पुती है कालिख

पीड़िता की कार में एक बड़े ट्रक ने टक्कर मारी है. ट्रक ड्राइवर आशीष पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख पुती है. कुछ लोगों का कहना है कि पीड़िता की कार में साजिश के तहत टक्कर मारी गई है.

सेंगर पर क्या हैं आरोप?

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ चार जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था. नाबालिग पीड़िता वहां अपने एक रिश्तेदार के साथ उनसे नौकरी मांगने के लिए आई थी. शिकायत के बावजूद उन्नाव पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर आत्मदाह की कोशिश की थी.

कुलदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. यूपी सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, जिसे इसने मंजूर कर लिया है. कुलदीप सेंगर बांगरमऊ से बीजेपी विधायक हैं . कुलदीप उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़िता के पिता को पीट कर मार डाला गया था

विधायक का स्थानीय प्रशासन पर ऐसा असर था कि जब पीड़िता का पिता मामले की पैरवी करने दिल्ली से उन्नाव पहुंचा तो बजाय सुनवाई के उसके ही खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर दिया गया. माखी थाने में विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर व समर्थकों ने उसे इतना पीटा कि गंभीर रूप से घायल पिता ने दम तोड़ दिया. इस मामले में थानेदार और एक अन्य दरोगा पर केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×