जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने टॉप हिजबुल कमांडर सबजार अहमद भट्ट को मार गिराया. सबजार के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में एक बार फिर से तनाव का माहौल है. शनिवार को घाटी के कई हिस्सों में पथराव शुरू हो गया है. पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों के साथ-साथ पर्यटकों को भी निशाना बनाया. घाटी में सुरक्षा के मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
सबजार आतंकवादी बुरहान का साथी था. पिछले साल 2016 में बुरहान वानी मुठभेड़ में मारा जा चुका है. बुरहान के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में तनाव का माहौल पैदा हो गया था और इस बार सबजार की मौत के बाद वही हालात पैदा होते दिख रहे हैं.
देखिए तस्वीरों में कश्मीर घाटी में तनाव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)