ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR के पास इन खूबसूरत जगहों पर बिताएं छुट्टियां

दिल्ली के आस-पास घूमने की बेहतरीन जगह 

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के आसपास की जगहों पर घूमने के कई विकल्प मौजूद हैं. इस साल भी लंबे वीकेंड की भरमार है. जैसे अक्टूबर-नवंबर में दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के चलते 3-4 दिनों की छुट्टियां पड़ रही हैं.

यूं तो दिल्ली के आसपास घूमने के लिए कई जगहें हैं, जहां पर आप भीड़-भाड़ से दूर सुकून के पल बिता सकते हैं. यदि आपने अभी तक तय नहीं किया है कि जहां जाएं तो आपकी मदद करने के लिए हम हैं. हम आपको बता रहे हैं कि आखिर दिल्ली के आसपास की किन जगहों पर जाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करेरी झील: नेचर के बीचों-बीच ट्रैकिंग

दिल्ली के आस-पास घूमने की बेहतरीन जगह 
करेरी झील
(फोटो: Prasoon Vashistha)

दिल्ली से महज एक रात के सफर की दूरी पर है हिमाचल का करेरी लेक है. धौलाधार रेंज के बीचों-बीच एक लगभग अनछुई ग्लेशियल झील है. हरी वादियां, पहाड़, शांत वातावरण और खूबसूरत नजारे, सबकुछ मिलकर इसे एक खूबसूरत डेस्टिनेशन बनाते हैं.

दिल्ली के आस-पास घूमने की बेहतरीन जगह 
करेरी झील के पास का ऐरिया 
(फोटो: Prasoon Vashistha)

वीकेंड के लिए करेरी ट्रैक के लिए एक परफेक्ट जगह है. छोटे-छोटे गांव और देवदार के पेड़ों से गुजरता हुआ यह ट्रैक मैक्लोडगंज से शुरू होकर करेरी तक पहुंच जाता है. करेरी गांव से नीचे करेरी झील तक आते हुए आप खूबसूरत ऑक फॉरेस्ट से गुजरते हैं. इस ट्रैक में आपको करेरी नाले को कई बार पार करना होता है, जो इसे बेहद रोमांचक ट्रैक बनाता है.

एक्साइटिंग लग रहा है ना? तो अपना बैग उठा लीजिए, ये वक्त ट्रैकिंग करने के लिए एकदम सही है.

0

खीर गंगा: नेचर का ख्वाबों जैसा तालाब

दिल्ली के आस-पास घूमने की बेहतरीन जगह 
खीर गंगा के पास गांजे का कश मारता एक साधु
(फोटो: Prasoon Vashistha)

ट्रैकिंग के दीवानों के लिए खीर गंगा को नजरअंदाज करना मुश्किल है. इस ट्रैक के बारे में ट्रैवल राइटर सोनल क्वात्रा कहती हैं:

‘’इतने खूबसूरत ट्रैक पर शारीरिक मेहनत पिकनिक जैसी महसूस होती है. इतना  दिलकश डेस्टिनेशन कि मुझे लगा मैं किसी और ही दुनिया में हूं. मेरे सामने सपनों का तालाब है, जिसके आसपास धुएं से ढकी हुई बर्फ की चादर है.’’

खीर गंगा ट्रैक बरशानी और तोष से शुरू होता है. अगर आप दिल्ली से भुंतर के रास्ते जा रहे हैं, तो यह 14 घंटे का सफर है.

दिल्ली के आस-पास घूमने की बेहतरीन जगह 
खीर गंगा ट्रैक बरशानी और तोष से शुरू होती है
(फोटो: Prasoon Vashistha)

आपको भुंतर से बरशानी जाना होगा, जिसमें लगभग 4 घंटे लगेंगे. हम आपको तोष तक पैदल चलने की सलाह देंगे, क्योंकि पहाड़ों से होकर आगे जाने में ही इस खूबसूरत सफर का असली मजा है. यह ट्रैकक 14 से 15 किलोमीटर लंबा है.

आप बीच में रुककर कुछ जगह स्‍थानीय व्‍यंजन का भी मजा ले सकते हैं. अगर आप खीर गंगा में ठहरना चाहते हैं, तो कई ऑप्शन यहां मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेणुका लेक

दिल्ली के आस-पास घूमने की बेहतरीन जगह 
रेणुका लेक का खूबसूरत नजारा
(फोटो: Prasoon Vashistha)

रेणुका लेक हिमाचल की सबसे बड़ी लेक है. ये हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में है. नेचर के बीच वीकेंड गुजारने का सबसे अच्छा और सही ठीकाना है. ये नाहन से तकरीबन 38 किलोमीटर की दूरी पर है. इस झील का नाम देवी रेणुका के नाम पर रखा गया था.

अगर आप रेणुका लेक घूमने गए हैं, तो इसके साथ आप आस-पास के परशुराम ताल भी घूम सकते हैं. आप साइट सीन के साथ-साथ बोटिंग का भी लुत्‍फ उठा सकते हैं. ये दिल्ली से तकरीबन 315 किलोमीटर की दूरी पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाटकोटी: मंदिरों की खूबसूरत धरती

दिल्ली के आस-पास घूमने की बेहतरीन जगह 
हाटकोटी का मंदिर 
(फोटो: Prasoon Vashistha)

अगर आप पहाड़ियों के बीच जाने के लिए एक्साइटेड हैं, तो हाटकोटी आपके लिए बिलकुल सही जगह हो सकती है. हाटकोटी शिमला से लगभग 84 किलोमीटर दूर है. लगभग 1370 मीटर की उंचाई पर बसा पब्बर नदी के किनारे हाटकोटी में महिषासुरमर्दिनी का मंदिर है.

मंदिर के गर्भगृह में लक्ष्मी, विष्णु, दुर्गा, गणेश आदि की प्रतिमाएं हैं. पहाड़ियों के बीच ये मंदिर टूरिस्ट के लिए आकर्षण बने रहते हैं. अप्रैल का शुरुआती महीना यहां धूमने के लिए ज्‍यादा ठीक वक्त है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांगला: प्रकृति की गोद में

दिल्ली के आस-पास घूमने की बेहतरीन जगह 
सांगला के घुमावदार रास्‍ते
(फोटो: Prasoon Vashistha)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-तिब्बती मार्ग पर, देश की सीमाओं के भीतर बसा है सांगला. सांगला जाने का सबसे अच्छा वक्त गर्मियों का सीजन ही है. सांगला बास्‍पा नदी की घाटी में बसा हुआ है.

सांगला सेब के बगीचों से समृद्ध है. ये खुबानी, अखरोट, देवदार के पेड़ के लिए भी मशहूर है. प्राकृतिक सुंदरता के अलावा कामरू किला, माता देवी मंदिर और बेरिंग नाग मंदिर घाटी के मुख्य आकर्षण हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बृज घाट

दिल्ली के आस-पास घूमने की बेहतरीन जगह 
बृज घाट का मनोरम दृश्‍य
फोटो: राजेश पाल 

बृज घाट गढ़ मुक्तेश्वर के पास बसा है. ये वो जगह है, जहां आज भी आप साफ गंगा के दर्शन कर सकते हैं. यहां की आबोहवा और निर्मल गंगा का पानी आपको अलग तरह का सुकून देगा. यहां आप साधुओं की भीड़ आसानी से देख सकते हैं.

ये दिल्ली से तकरीबन 3 घंटे की दूरी पर है. आपको बता दें कि गढ़ मुक्तेश्वर को छोटा वाराणसी भी कहा जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×