ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: शराब पिलाकर निकाल लेते थे खून, 6 गिरफ्तार

पुलिस ने एक मकान में छापा मारा और वहां बंधक बनाए गए 7 लोगों को छुड़ाया

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने खून का कारोबार करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग युवकों को बंधक बनाकर उनको शराब पिलाते थे और उनका खून निकाल कर ब्लड बैंकों में बेचते थे.

झांसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घर से कुछ लोगों को मुक्त भी करवाया. पकड़े गए लोगों से पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये लोग कहां-कहां खून बेचते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़ागांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान में छापा मारा और वहां बंधक बनाए गए सात लोगों को छुड़ाया. छुड़ाए गए लोगों में से अरविंद यादव और मनीष ने बताया, "इस कारोबार को अनूप गुप्ता नाम का युवक चला रहा है. उन्हें उसने बंधक बनाकर मकान में रखा हुआ था. जहां उन्हें पहले शराब पिलाई जाती थी. इसके बाद उनका खून निकाला जाता है. अगर कोई शख्स इसका विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है."

उन्होंने बताया कि यह कारोबार काफी समय से चल रहा है. खून निकालने के बाद इसे झांसी के ब्लड बैंक में बेचा जाता है. पुलिस मौके से पकड़े गए 6 आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि ये लोग शहर में कहां-कहां ब्लड बेचने का काम करते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×