मुंबई में एक और संदिग्ध आईएसआई एजेंट को एटीएस ने दबोचा. संदिग्ध का नाम जावेद है. इससे पहले उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में गुजरात के राजकोट के रहने वाले अल्ताफ भाई कुरैशी को मुंबई के पाय धुनी क्षेत्र स्थित पोपल वाड़ी से गिरफ्तार किया गया. अल्ताफ को भी एक आईएसआई एजेंट बताया जा रहा है.
महाराष्ट्र एटीएस के साथ मिलकर उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य एजेंटों के भी नाम सामने आने की उम्मीद है. दोनों अभियुक्तों अल्ताफ और जावेद को शुक्रवार को मुंबई की अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड का आदेश लेकर दोनों को लखनऊ लाया जाएगा.
हवाला का अवैध कारोबारी
अल्ताफ हवाला का अवैध कारोबार करता है और आरोप है कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के कहने पर आफताब के खाते में पैसे जमा करता था.
बुधवार को यूपी पुलिस एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संदिग्ध एजेंट आफताब की फैजाबाद में गिरफ्तारी की थी.
पाकिस्तानी उच्चायोग और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाएं मुहैया कराने वाले तीन एजेंटों में से एक आफताब फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है.
पुलिस के अनुसार जावेद को ही पाकिस्तान से पैसे जमा करने के निर्देश मिलते थे और उसके बताने पर अल्ताफ ने खाते में पैसे जमा कराए थे. उसके पास से पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि उसने आफताब (फैजाबाद) के खाते में पाकिस्तान में सक्रिय एक एजेंट के निर्देश पर जासूसी के एवज में पैसा जमा किया था.
अल्ताफ के पास से लगभग 70 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. उससे पूछताछ की जा रही है. इस गिरफ्तारी से आईएसआई के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)