UP Board Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेटशीट देखी जा सकती है. जारी की गई डेटशीट में कहा गया है, 2024 की वार्षिक परीक्षा 22 फरवरी, 2024 को शुरू होगी और 9 मार्च, 2024 को खत्म होगी.
दो सत्रों में होंगी परीक्षाएं
UPMSP कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी, पहला सत्र सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा.
सुबह की पाली में, बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2024 हिंदी और प्राथमिक हिंदी के साथ और कक्षा 12 का एग्जाम मिलिट्री साइंस के साथ शुरू करेगा. 22 फरवरी को दूसरी पाली के दौरान कक्षा 10 कॉमर्स और कक्षा 12 सामान्य हिंदी और हिंदी भाषा की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
इस बीच नवंबर में, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने यूपी बोर्ड 2024 कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी किया था. ये एग्जाम 25 जनवरी से 9 फरवरी, 2024 के बीच होंगे.
कहां होगा प्रैक्टिकल एग्जाम?
यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम का पहला राउंड 25 जनवरी से 1 फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती जिलों में होगा. यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा राउंड 2 इसके बाद 2 फरवरी से 9 फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मोरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में होगा.
5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक, मध्य विद्यालय प्रशासन स्कूल स्तर पर कक्षा 12 के छात्रों की उत्तर प्रदेश प्री-बोर्ड व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा.
2024 में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 55 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह आंकड़ा 2023 में बोर्ड परीक्षा के लिए नामांकित 58 लाख छात्रों से कम है. पिछले वर्ष की संख्या में कक्षा 10 के 31 लाख छात्र और कक्षा 12 से 27 लाख छात्र शामिल हैं.
UPMSP अधिकारियों के मुताबिक अंतिम परीक्षाओं के लिए नामांकित आवेदकों की संख्या में 3 लाख छात्रों की गिरावट ज्यादातर बोर्ड की कठिन परीक्षाओं और नकल विरोधी प्रक्रियाओं के कारण है. पिछले साल, यूपी सरकार ने किसी भी छात्र को धोखाधड़ी करते हुए पाए जाने पर कई कठोर दंड देने के दिशानिर्देश लागू किए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)