क्या यूपी सरकार सिलेबस में से मुगलों के इतिहास (chapters on Mughal Empire) को हटाने की तैयारी कर रही है? सूबे के बच्चों और तमाम शिक्षाविदों के बीच यह सवाल सोमवार, 3 अप्रैल को उस समय घूमने लगा जब मीडिया में ऐसे दावे वाली रिपोर्ट आने लगीं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बयान जारी कर इन रिपोर्टों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि मुगलों का इतिहास समाप्त नहीं किया जा रहा है. यूपी की सरकार इस साल सिलेबस नहीं बदलेगी. NCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) के सिलेबस के आधार पर ही बच्चे पढ़ेंगे.
"मुगलों का इतिहास समाप्त नहीं किया जा रहा है. जो लोग इस प्रकार की धारणा फैला रहे हैं, उनको मेरा सुझाव है कि पहले तथ्यों की वास्तविक जानकारी ले लें. 2023 में यूपी की सरकार किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने नहीं जा रही है. NCERT के सिलेबस के आधार पर ही हमारे बच्चे पढ़ेंगे."गुलाब देवी, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री
इसके अलावा यूपी के शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर क्विंट हिंदी से कहा, हम NCERT का सिलेबस लागू कर रहे हैं. हर साल, NCERT के कुछ चैप्टर्स को हटाता-जोड़ता है. मुगलों का इतिहास अभी भी सिलेबस में है और आगे भी रहेगा. इसे बिल्कुल भी नहीं हटाया गया है.
NCERT के हवाले से रिपोर्ट्स में क्या चल रहा है?
NCERT के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में चल रहा है कि NCERT ने कक्षा 12वीं के इतिहास के सिलेबस को संशोधित किया है और मुगल साम्राज्य के चैप्टर्स को हटा दिया है, अब इसी के आधार पर इसके बाद NCERT को मानने वाले सीबीएसई, यूपी समेत अन्य राज्य बोर्ड समेत सभी बोर्ड के सिलेबस में बदलाव किया जाएगा.
NCERT ने 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए तर्कसंगत सिलेबस पेश किया है.
अपडेटेड सिलेबस के अनुसार, एनसीईआरटी ने इतिहास की किताब 'थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट II' से 'राजाओं और इतिहास' और 'मुगल दरबार (सी. 16वीं और 17वीं सदी)' से संबंधित अध्यायों और विषयों को हटा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)