अयोध्या में भूमि पूजन के कार्यक्रम में पूजा के बाद उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने भाषण दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 सालों का बड़ा और कड़ा संघर्ष आज सफल हुआ है और आज का दिन हमारे लिए यादगार है.
अयोध्या में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि-
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के लोकतांत्रिक मूल्यों और न्यायालय के फैसले के माध्यम से हमने दुनिया को दिखाया है कि कैसे मुद्दों को शांतिपूर्वक और संवैधानिक तरीके से सुलझाया जा सकता है.योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश
पीएम मोदी ने राम मंदिर की शिला रखी
पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की शिला रखी, 12.44 मिनट के शुभ मुहुर्त में पीएम ने राम मंदिर की शिला रखी. भूमि पूजन को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. पीएम मोदी और बाकी अतिथि दो गज की दूरी छोड़कर बैठे.
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ने भूमि पूजन किया. इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए, आज देश में खुशी का माहौल है. मंगलवार से बुधवार रात अयोध्या धाम में 3,51000 दिए जलाए गए . राम की पैड़ी समेत अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर दिए जलाए गए, अयोध्या धाम के सभी मंदिरों में दिये जलाए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)