ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनडी तिवारी की अंतिम विदाई और गप्प मारते हुए हंस रहे थे सीएम योगी

एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर सामने तिरंगे में लिपटा हुआ था और सीएम योगी बाकी मंत्रियों संग मिलकर ठहाके लगा रहे थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के अंतिम संस्कार की सभा में बैठे जोर-जोर से हंस रहे हैं. ये वीडियो अंतिम संस्कार से पहले की सभा का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सीएम योगी के साथ बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन अगली पंक्ति में बैठे हैं, जबकि यूपी के मंत्री मोहसिन रजा और आशुतोष टंडन उनके पीछे बैठे हैं. वहीं एनडी तिवारी का पार्थिव शरीर सामने तिरंगे में लिपटा हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपके बता दें कि हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच पर मौजूद बीजेपी सरकार के दो मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ठहाके लगाकर लगाकर हंस रहे थे.

93 की उम्र में हुआ एनडी तिवारी का निधन

स्नैपशॉट
  • तीन बार रह चुके थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (1976–77, 1984–85, 1988–89)
  • 1986 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कैबिनेट में विदेश मंत्री बने
  • 2002 में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वह 2002 से 2007 तक उत्तराखंड के भी सीएम रह चुके हैं.
  • 2007 से 2009 के बीच उन्हें आंध्र प्रदेश का गवर्नर भी बनाया गया
  • 2009 में एक सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद गवर्नर पद से इस्तीफा देना पड़ा

यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे, दिल्ली के साकेत में मौजूद मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांसें ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×