ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा न हो मुसीबत में काम लीजिए,फिर छोड़ दीजिए-यूपी के इंटर्न डॉक्टर

कोविड अस्पतालों में काम कर रहे सभी डॉक्टरों, नर्सों,पैरा-मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मियों को 25% अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए राज्य सरकार अलग-अलग कोशिशों में जुटी है. अब प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टरों, कर्मचारियों और मेडिकल-नर्सिंग के स्टूडेंट्स के लिए नया आदेश लाई है. कोविड अस्पतालों में काम कर रहे सभी डॉक्टरों, नर्सों और पैरा-मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मियों को 25 फीसदी अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं सरकारी मेडिकल कॉलेजों के MBBS इंटर्न, MBBS फाइनल ईयर के स्टूडेंट, BSc नर्सिंग के स्टूडेंट्स को कोविड से जुड़े काम में तैनात किया जाएगा और उन्हें इसके लिए सैलरी दी जाएगी. सरकार के इस फैसले के बाद निश्चित तौर से राज्य में कोविड-19 से लड़ी जा रही जंग के लिए कुछ और 'कोरोना वॉरियर' मिलेंगे और प्रोत्साहन भी मिलेगा.

  • MBBS इंटर्न को स्टाइपेंड के अलावा 500 रुपये प्रतिदिन का मिलेगा
  • Msc नर्सिंग के स्टूडेंट्स को 400 रुपये प्रतिदिन के दिए जाएंगे
  • MBBS फाइनल ईयर और GNM के स्टूडेंट को 300 हर रोज के दिए जाएंगे.
  • निजी सेक्टर, रिटायर्ड डॉक्टरों की नियुक्ति होगी और उन्हें कम से कम 14 दिन की कोविड ड्यूटी करनी होगी. इन कर्मचारियों को शासन के वर्तमान नीति के मुताबिक, भोजन और एक्टिव क्वॉरंटीन की सुविधा दी जाएगी.
योगी सरकार के इस फैसले को सरकारी मेडिकल कॉलेज के MBBS इंटर्न और फाइनल ईयर के स्टूडेंट किस नजरिए से देखते हैं. ये जानने के लिए क्विंट हिंदी ने गोरखपुर, झांसी, आगरा, मेरठ समेत कुछ मेडिकल कॉलेजों के कई ‘कोरोना वॉरियर्स’ से बातचीत की और उनका नजरिया जानने की कोशिश की.

बता दें कि ये वही MBBS इंटर्न डॉक्टर हैं, जो कोरोना वायरस की पहली लहर में अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन करते आए. इनकी स्टाइपेंड 7500 रुपये थी. कुछ महीनों के प्रदर्शन के बाद सरकार की तरफ से स्टाइपेंड बढ़ाकर 12 हजार रुपये हर महीने की कर दी गई. ये जो नया आदेश है, उसमें 500 रुपये हर रोज, स्टाइपेंड के अतिरिक्त दिए जाएंगे.

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक इंटर्न डॉक्टर का कहना है कि कोरोना के इस काल में जिस तरह का दबाव इंटर्न डॉक्टर करियर के शुरुआती दौर में झेल रहे हैं, उस लिहाज से ये प्रोत्साहन राशि सही है.

‘पैसे तो उतने नहीं है लेकिन निश्चित तौर पर से पहले से बढ़ा है तो हम लोगों के लिए सही है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास कई जिलों के लोग पहुंचते हैं. यहां मरीजों की भीड़ हैं. ऐसे में हम यहीं हैं और पहले से हम ट्रेंड हैं. हम अच्छी तरह से लोगों की मदद कर सकेंगे.’
इंटर्न MBBS डॉक्टर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर

वहीं बीआरडी मेडिकल कॉलेज के MBBS फाइनल ईयर के एक छात्र इस फैसले से थोड़े परेशान नजर आए. 2 मई को ही वो कोरोना से रिकवर हुए हैं, वो कहते हैं कि उन्हें बताया गया था कि ज्यादातर काम में कोविड पेशेंट से ज्यादा एक्सपोजर का खतरा नहीं होगा लेकिन पहले दिन ऐसा दिखा नहीं.

‘हम कोविड वॉर्ड में गए. इससे पहले हमारा कोई खास एक्सपोजर नहीं रहा था. अब कोविड ड्यूटी लगा दी गई है, मैं पहले दिन कई मरीजों के पास गया और फुल टाइम डॉक्टर से जो काम कराया जा रहा था वही काम हम से कराया गया. मैं अपनी बात बताऊं तो मुझे ये फैसला पसंद नहीं.’
MBBS फाइनल ईयर स्टूडेंट, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर

इसी मेडिकल कॉलेज के एक फाइनल ईयर स्टूडेंट कहते हैं कि हम सबसे ज्यादा फाइनल ईयर में ही सीखते हैं लेकिन कोविड वॉर्ड की ड्यूटी के बाद अब तो ये मुश्किल लगता है.

LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ के एक एमबीबीएस स्टूडेंट को लगता है कि 300 रुपये का स्टाइपेंड काफी कम है. उनका कहना है कि कोविड वॉर्ड में जब हमें बतौर डॉक्टर ही रखा जाएगा तो एक डॉक्टर की जैसी सैलरी देने में क्या हर्ज है. वो अपने परिवार का नजरिया भी हमारे सामने रखते हैं.

‘मेरे परिवार ने जब से ये खबर सुनी है, वो बस ये पूछ रहे हैं कि क्या तुम तैयार हो? क्योंकि वो जो मीडिया में खबर देखते हैं, उस लिहाज से अपनी राय बना लेते हैं, पूछते रहते हैं कि कहीं कुछ दिक्कत तो नहीं होगी.’
MBBS फाइनल ईयर स्टूडेंट, LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ

LLRM मेडिकल कॉलेज, मेरठ के एक इंटर्न डॉक्टर कहते हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि जब काम आए तो हमसे काम लीजिए, फिर उसी स्थिति पर छोड़ दीजिए. इनका कहना है कि जिस हिसाब से पैसे 7500 रुपये स्टापेंड के तौर पर मिलते हैं, उस हिसाब से ये नया मानदेय सही है लेकिन इसकी आगे कोई गारंटी नहीं है और ऐसा तब है जब हाई रिस्क में काम कराया जाएगा.

'आगरा मेडिकल कॉलेज के छात्रों की परेशानी अलग है'

आगरा के SN मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर स्टूडेंट के छात्र अलग कहानी बता रहे हैं. वो कहते हैं कि आदेश तो अभी आया है लेकिन इस कॉलेज में ड्यूटी 15 अप्रैल से लगी हुई है.

‘देशभर में 30 अप्रैल अंतिम तारीख थी, फाइनल ईयर पूरा करने की. 1 मई से इंटर्नशिप शुरू होनी थी. मेरा 2016 बैच है और मेरा यहां एग्जाम तक नहीं हुआ है. आगरा मेडिकल कॉलेज को छोड़कर बाकी सभी जगह इंटर्नशिप शुरू हो गई. हमारी 15 अप्रैल से ही कोविड ड्यूटी लगा दी गई है. महामारी में मदद करने में हमें कोई हर्ज नहीं है लेकिन हमारे एग्जाम नहीं कराए गए. इंटर्नशिप हमारी शुरू हुई नहीं, एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) की गाइडलाइन है कि अगर कोई कॉलेज एग्जाम नहीं करा पाता है तो वो उसकी जिम्मेदारी होगी.’
MBBS फाइनल ईयर स्टूडेंट, एस एन मेडिकल कॉलेज, आगरा

आगरा मेडिकल कॉलेज के ये छात्र कहते हैं कि अब इन्हें जो मानदेय मिलेगा कोविड-19 ड्यूटी की वो भी फाइनल ईयर स्टूडेंट वाली यानी 300 ही मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज, झांसी के इंटर्न डॉक्टर कहते हैं कि सरकार अगर कुछ प्रोत्साहन के लिए काम कर रही है तो वो बहुत बेहतर है. कोविड से अभी हाल ही में उबर कर आए ये इंटर्न डॉक्टर कहते हैं कि सरकार को रिसोर्स पर भी खूब ध्यान देना चाहिए. वो एक बेसिक बात पर ध्यान दिलाना चाहते हैं कि अस्पतालों में मिलने वाले पीपीआई किट और दूसरे प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की इतनी मात्रा तो होनी ही चाहिए कि अगर हम से कुछ गलती से खराब हो जाए या कहीं और इसका इस्तेमाल हो जाए तो इंतजार न करना पड़ा.

वो ये भी कहते हैं कि मरीजों की संख्या इतनी है कि आए दिन मरीजों और मेडिकल कर्मियों के बीच झड़प की बातें देखने को मिल रही हैं, इसका हल ढूंढने पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.

इसी मेडिकल कॉलेज की इंटर्न रहीं डॉक्टर अंजलि ये सुझाव देती हैं कि फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की कोविड ड्यूटी लगाने से बेहतर ये है कि प्राइवेट में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों को भी सरकारी अस्पतालों में कुछ घंटे ड्यूटी के लिए कहा जा सकता है.

मेरे जैसे जो डॉक्टर हैं, जिन्होंने अभी-अभी इंटर्नशिप पूरी की है, वो अभी कहीं भी एनरोल नहीं है. तो हमसे औपचारिक तौर पर जुड़ने के लिए कहा जा सकता है. अभी जान बचाने की लड़ाई है, इस वक्त में तुरंत फैसला लेकर हमें अस्पतालों में नियुक्ति दी जा सकती है.
डॉ अंजलि, पूर्व इंटर्न, महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज, झांसी

कुल मिलाकर सरकार के इस फैसले पर MBBS इंटर्न डॉक्टरों की मिलीजुली प्रतिक्रिया है. वहीं MBBS फाइनल ईयर में पढ़ रहे स्टूडेंट आशंका में हैं.

RDA KGMC लखनऊ के एक्स-प्रेसिडेंट डॉक्टर नीरज मिश्रा कोरोना संकट के इस दौर में डॉक्टरों और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. अब वो कहते हैं कि सरकार को प्राथमिकताएं बदलनी होंगी. क्विंट से बातचीत में उनका कहना है कि

ये दौर सबसे बुरे स्वास्थ्य संकट का है. ऐसे में एक डॉक्टर को काम करने के लिए 500 रुपये वो भी बिना प्रॉपर सेफ्टी गियर, रेस्ट रूम और परिवार से संपर्क किए बिना रहने के देना जाएज नहीं लगता. प्राथमिकताएं अभी बदली नहीं हैं. इसी के साथ वो ये भी कहते हैं कि हम कल्पना कर सकते हैं कि कोई भी करियर इससे ज्यादा रिवॉर्डिंग नहीं होगा, और जिस भी व्यक्ति से इस सदी में पूछा जाएगा कि उसने जीवन में क्या अच्छा काम किया, तो हमें लगता है कि गर्व और संतुष्टि के साथ कह सकते हैं, “हमने कोविड काल में अपनी सेवा दी.’’
डॉ नीरज मिश्रा

एक और खास बात जिन मेडिकल इंटर्न, स्टूडेंट से हमने बात की, उनमें से सब के सब ये तो चाहते हैं कि उनकी बात रखी जाए लेकिन अपने इंटर्नल नंबर, करियर और आशंकाओं की वजह से ये नहीं चाहते कि उनका नाम किसी भी तौर पर रिपोर्ट में दिखाया जाए, इसलिए हमने इनके नाम नहीं लिखे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×