उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (EX CM Of UP) कल्याण सिंह (Kalyan Singh) का निधन हो गया है. 5 जनवरी 1932 को पैदा हुए कल्याण सिंह 89 साल के थे.
राजस्थान के गवर्नर (Rajasthan Governor) रहे कल्याण सिंह लंबी बीमारी के चलते लखनऊ के संजय गांधी PGI (Sanjay Gandhi PGI) में 4 जुलाई को भर्ती हुए थे. उन्हें गंभीर हालत में ICU में भर्ती करवाया गया था. बताया जा रहा है कल्याण सिंह की मौत सेपसिस और मल्टी ऑर्गन फेलियर (sepsis and multi organ failure) के चलते हुई है.
कल्याण सिंह का जन्म अलीगढ़ (Aligarh) जिले की अतरौली तहसील के मढ़ौली गांव में हुआ था. तब उत्तर प्रदेश अंग्रेजों के शासन काल में 'संयुक्त प्रांत' के नाम से जाना जाता था. किसान परिवार में जन्मे कल्याण सिंह के पिता का नाम तेजपाल सिंह लोधी और मां का नाम सीता देवी था.
उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा अलीगढ़ से ही पूरी की थी और स्थानीय महाविद्यालय डी.एस डिग्री कॉलेज,अलीगढ़ से अपनी BA पूरी की. बाद में उन्होंने अध्यापक के रूप में नौकरी भी की. कल्याण सिंह का विवाह रामवती देवी के साथ हुआ.
उनके बेटे का नाम राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और बेटी का नाम प्रभा वर्मा है. राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया वर्तमान में यूपी के एटा लोकसभा सीट से सांसद हैं. वो 2014 में भी इसी सीट से सांसद रह चुके हैं.
पढ़ें ये भी: जबरन 'जय श्री राम' बुलवाना और भड़काऊ बयान देना, दोनों के लिए अलग सजा होनी चाहिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)