ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्रालय का कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार,G-20 से जुड़ी जानकारी लीक

Ghaziabad: शक जताया जा रहा है कि आरोपी ने जिस महिला को खुफिया जानकारी भेजे हैं वो ISI से जुड़ी हो सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस ने विदेश मंत्रालय (External ministry) में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी नवीन पाल (Naveen Pal) को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उस पर G-20 आयोजन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स एक महिला मित्र को भेजने का आरोप है. शक है कि ये महिला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ी हो सकती है. कई सुरक्षा और जांच एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला

क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के सब इंस्पेक्टर प्रहृलाद सिंह ने इस संबंध में नवीन पाल के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 की धारा-3, 5, 9 और IT एक्ट 66F में मुकदमा दर्ज कराया है. नवीन पाल गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र स्थित भीमनगर का रहने वाला है और विदेश मंत्रालय में बतौर MTS नौकरी करता है. आरोपी को 10 जुलाई की शाम करीब सवा 4 बजे ताज हाईवे पर शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है.

अंजलि नाम की युवती को भेजे गए हैं गोपनीय दस्तावेज

पुलिस के मुताबिक, नवीन पाल से एक एप्पल मोबाइल रिकवर हुआ है. मोबाइल के फोटो बैकअप सेक्शन में विदेश मंत्रालय और G-20 से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड पाए गए है. इन सभी डॉक्यूमेंट्स पर ‘सीक्रेट’ लिखा हुआ था. इसके अलावा कुछ डॉक्यूमेंट्स का स्क्रीनशॉट भी लिया हुआ था. ये सभी फोटो ‘अंजलि कलकत्ता’ के नाम से फीड मोबाइल नंबर के वॉट्सएप पर भेजने की पुष्टि भी हुई है.

दो महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती

इस बारे में नवीन ने बताया है कि अंजलि नामक युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी. जिसके बाद नंबर का आदान-प्रदान हुआ. वो खुद को कलकत्ता की बताती है. पुलिस ने बताया, नवीन पाल के बैंक अकाउंट की हिस्ट्री देखी गई तो इसमें भी कुछ संदिग्ध लेनदेन मिला है. इससे स्पष्ट हुआ है कि नवीन गोपनीय दस्तावेज भेजने के बदले पैसा पा रहा था.

नवीन के खाते में आए 85 हजार रुपए

शुरुआती जानकारी में नवीन का महिला से संपर्क करीब दो महीने पहले हुआ था. अभी तक इसके बैंक खाते में कुल करीब 85 हजार रुपए आए हैं. पुलिस को शक है कि चैटिंग करने वाली कथित अंजली कलकत्ता की रहने वाली नहीं है वो पाकिस्तान या ISI से भी जुड़ी हो सकती है. फिलहाल कई जांच और सुरक्षा एजेंसियां इस केस की पड़ताल में लग गई हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×