उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक सिपाही के द्वारा एक व्यक्ति को सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटने का मामला सामने आया है. मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले के बढ़ने के बाद पुलिस हरकत में आई है और सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा उसके खिलाफ जांच शुरू हुई है.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीट रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो कविनगर थाना क्षेत्र के करपुरीपुरम का बताया जा रहा है, जो 14 अगस्त का है.
पुलिसवाला होने की वजह से किसी ने पिटने वाले शख्स को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. जब इस सिपाही ने उस व्यक्ति के सीने पर लात मारनी शुरू की, तब लोगों ने उसको रोकने की कोशिश की.
कविनगर थाने के SHO योगेंद्र मलिक ने बताया कि,
पुलिस ने वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही रिंकू राजौरा के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है.
ACP ने बताया कि सिपाही रिंकू राजौरा मधुबन बापूधाम थाने में तैनात है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में विभागीय जांच भी कराई जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक सिपाही ने बताया कि पिटने वाला शख्स मेरी बहन पर कमेंट्स करता था. हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि अगर ऐसा था तो सिपाही को कानूनी तरीके से एक्शन लेना चाहिए था. इस तरह सड़क पर किसी की पिटाई करने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है, इसलिए निलंबन की कारवाई की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)