यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में स्कूली शिक्षा की बेहतरी के लिए कमर कसते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि छात्रों को अगले सेशन से NCERT सिलेबस के आधार पर शिक्षा देने के लिए अभी से प्लान बनाकर काम शुरू करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि NCERT सिलेबस अपनाने से प्रदेश के विद्यार्थियों को देश के स्तर की प्रतियोगिताओं में काफी सहूलियत होगी.
बंद होंगे वे स्कूल, जहां कम हैं छात्र
उत्तर प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्रों के उन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को बंद करने पर विचार करेगी, जहां छात्रों की संख्या काफी कम है.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव अनिल स्वरूप और केंद्र सरकार के अन्य अधिकारियों के साथ ‘रोडमैप फॉर ट्रांसफॉर्मिंग स्कूल एजुकेशन, स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश' पर चर्चा की. सीएम योगी ने कहा:
नगर क्षेत्र में कई ऐसे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां छात्रों की संख्या काफी कम है. ऐसे विद्यालयों को बंद करके वहां के छात्रों को नजदीकी विद्यालयों में भेजने पर विचार किया जाए.
सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे प्रदेशों द्वारा अपनायी जा रही अच्छी नीतियों को यूपी में भी लागू किया जाएगा. तकनीक के जरिए शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार को खत्म करने पर जोर दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)