ADVERTISEMENTREMOVE AD

माफियाओं से मिलीभगत रखने वाले पुलिसकर्मी हों बर्खास्तः CM योगी

लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी कड़ी कार्यवाही

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सत्ता संभालने के बाद से यूपी की योगी सरकार लगातार एक्शन में है. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी योगी सरकार अधिकारियों के पेच कस रही है. योगी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि जो भी पुलिसकर्मी अपराधियों या माफियाओं से मिले हों उन्हें तत्काल बर्खास्त कर दिया जाये.

मंगलवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ सचिवालय में गृह विभाग की अहम बैठक बुलाई. इस मीटिंग में सूबे की कानून-व्यवस्था को सुधारने के उपायों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये.

कानून-व्यवस्था पर अहम बैठक

बैठक में सूबे के सभी अधिकारियों को तलब किया गया था. इनमें डीजी और एडीजी स्तर के सभी आईपीएस अफसर भी शामिल हुए. इसके अलावा राज्य के प्रमुख सचिव देवाशीष पांडा, डीजीपी जावीद अहमद और कई सीनियर आईपीएस अफसर भी मीटिंग में शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साफ कर चुके हैं कि यूपी में अपराध कम करना उनकी सरकार के एजेंडे की प्राथमिकताओं में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिए कि जो भी पुलिसकर्मी भूमाफियाओं, वन माफियाओं, गो तस्करों और क्रिमिनल्स के साथ मिले हैं. उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए. जो भी पुलिसवाले किसी भी तरह के क्राइम मे शामिल हैं, उन्हें पहचाना जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई हो.

इसके अलावा योगी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सीधा जुड़ाव होने के लिए पुलिस को गांवों मे पैदल गश्त करने के लिए कहा जाए. सीएम ने कहा कि हर डीजी-एडीजी अपने तीन महीने के काम का रोड मैप तैयार करे और उसके हिसाब से काम करें.

कानून पर भरोसा कायम करना होगा

सीएम योगी ने पुलिस अफसरों को गो तस्करी पर पूरी तरह से लगाम कसने के निर्देश दिये. जनता के साथ जुड़ाव को लेकर सीएम ने कहा कि थाने आने वाले किसी भी फरियादी को न्याय के लिए इंतजार न करना पड़े.

इसके अलावा फरियादियों के लिए थाने में बैठने की व्यवस्था भी होनी चाहिए. गर्मियों में गेंहू की फसल में लगने वाली आग को ध्यान में रखते हुए फायर डिपार्टमेंट को हर ब्लॉक स्तर पर फायर टेंडर रखने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि किसानों की फसल में लगने वाली आग पर फौरन काबू पाया जा सके.

योगी ने कहा कि पुलिसिंग मे बेहद सुधार की जरूरत है. कानून पर लोगों का भरोसा कायम करना होगा. जो भी अधिकारी लापरवाही करे उस पर तत्काल एक्शन होना चाहिए. ऑफिस देर से आने वाले को किसी भी कीमत पर ना बख्शा जाए. हर बड़े अधिकारी को औचक निरीक्षण करना होगा जिससे डर बना रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×