ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP सरकार ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाने की अनुमति दी

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद सरकार ने राजनेताओं को शहर में जाने से रोक दिया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन और लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति मिल गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्हें दौरा करने की इजाजत दे दी है. इसके अलावा, AAP के डेलीगेशन को भी अनुमति मिल गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी रिहा हो गए हैं और लखीमपुर जा रहे हैं. AAP ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी कि तीन दिन की पुलिस हिरासत के बाद सांसद संजय सिंह सीतापुर से लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा और 4 अक्टूबर को प्रदर्शन के बाद सरकार ने राजनेताओं को शहर में जाने से रोक दिया था.

4 अक्टूबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेता लखीमपुर खीरी जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उन्हें रोक लिया. प्रियंका गांधी को हरगांव से यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को जब रोका गया तो वो अपने घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. शिवपाल यादव, संजय सिंह, सतीश मिश्रा, जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद को भी लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया.

5 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×