उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव की बेटी के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिजनों को घर देने की भी घोषणा की गई है.
राज्य मंत्री कमल रानी वरुण ने कहा, ‘उन्नाव के पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में जिला मजिस्ट्रेट 25 लाख रुपये का चेक देंगे. साथ ही, परिवार की मांग के अनुसार, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर दिया जाएगा.’
इससे पहले योगी सरकार ने उन्नाव कांड पर दुख जताते हुए मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने की बात कही थी. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि दोषियों को जल्द ही सजा सुनाई जाएगी.
दिल्ली से लखनऊ तक प्रदर्शन
उन्नाव की बेटी की मौत के बाद दिल्ली से लेकर लखनऊ तक प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और NSUI के कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया. कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प देखने भी हुई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट- गंभीर रूप से जलने से हुई मौत
उन्नाव की बेटी की मौत गंभीर रूप से जलने की वजह से हुई. ये जानकारी सफदरजंग के सीनियर डॉक्टर ने शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से दी. डॉक्टर ने कहा, ‘‘आज सुबह पोस्टमार्टम किया गया, जिसके मुताबिक उसके शरीर पर किसी रोग, जहर देने या गला घोंटने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.’’
उन्नाव की बेटी की मौत उस दिन हुई जिस दिन हैदराबाद महिला के साथ रेप के चार आरोपियों को तेलंगाना पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया.
बता दें, 23 साल की लड़की को गुरुवार तड़के रेप के दो आरोपियों समेत पांच लोगों ने जला दिया था. आरोपियों ने आग के हवाले तब किया गया जब लड़की रेप मामले में सुनवाई के लिए रायबरेली जा रही थी. करीब 90 फीसदी तक झुलस चुकी युवती को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया था और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ईलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)