उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) के मीरगंज में 10वीं मुहर्रम (Muharram) के जुलूस का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था. कथित वीडियो के जरिए आरोप लगा कि जुलूस में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए थे. वीडियो बाहर आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा जुलूस में नारे लगाने के आरोप में 13 लोगों के घरों को अवैध घोषित कर दिया गया.
शनिवार सुबह तहसील प्रशासन ने आरोपियों के परिवारों को नोटिस थमा दिया, जिसमें 32 हजार से लेकर 19 लाख 80 हजार तक का जुर्माना देने के लिए कहा गया है.
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि 29 जुलाई को निकले मुहरर्म जुलूस के दौरान गोधना व किशुंदासपुर के ताजिया लेकर जाने वाले कुछ लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाए थे.
जौनपुर के मीरगंज की रहने वाली कल्लो ने बताया कि उनके पति थाने में बंद हैं, प्रशासन की तरफ से उन्हें 5 लाख रुपए का नोटिस भेजा गया है. उन्हें सरकार द्वारा कॉलोनी दी गई थी तो वे अवैध कैसे हो गई? हमारे पास रहने की जमीन नहीं है. सरकार द्वारा जो कार्रवाई की जा रही है उसके बाद हम लोग कहां जायेंगे?
"रात में सो रहे थे, पुलिस उठाकर ले गई"
मीरगंज के गोधना गांव की रुखसाना बेगम ने बताया कि उनके परिवार को फसाया जा रहा है. परिवार के सदस्य रात में सोए हुए थे और पुलिस उन्हें उठाकर ले गई. प्रशासन द्वारा घर गिराने का नोटिस भी लगा दिए गए है. अगर गलती हुई है तो उसको माफ कर दिया जाए. हम लोग भारत के रहने वाले हैं, प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई तो हम लोग सड़क पर आ जाएंगे.
"इतने पैसे कहां से आएंगे?"
इलाके की निवासी हजीरा बेगम ने कहा कि
हम लोग भारत के रहने वाले हैं, हमारे पति नाई का काम करते हैं. प्रशासन द्वारा हम लोगों को नोटिस दी गई है, जिसमें 13 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना देने को कहा गया है. गरीब लोग इतने रुपए की व्यवस्था कहां से करेंगे?
"सरकारी जमीन को नुकसान पहुंचाने के लिए जुर्माना"
जौनपुर के DM अनुज कुमार झां ने बाताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा अवैध घर और सरकारी जमीन पर कब्जे वाले आरोपियों को घर खाली करने का नोटिस भी भेजा गया है. सरकारी जमीन को नुकसान पहुचाने के लिए चार-चार लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)