ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर: कूड़ा बिनने वाले पर चढ़ी हाई स्पीड कार- हालत नाजुक, ड्राइवर फरार

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नाबालिग लड़का बहुत स्पीड में गाड़ी चला रहा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में सड़क पर लेटे मोहन नाम के एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. पीड़ित व्यक्ति घायल है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट के वक्त कार स्पीड बहुत ज्यादा थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर में बर्रा-7 कच्ची बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति के ऊपर से कार गुजरने का मामला सामने आया है. व्यक्ति की पत्नी माया देवी ने बताया कि पति मोहन कूड़ा बीनने का काम करते हैं. 1 सितंबर को लवली वाटिका वाली गली का रास्ता बंद था. इसलिए वह सड़क पर लेटे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया. वारदात के बाद चालक कार फरार हो गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नाबालिग लड़का बहुत स्पीड में गाड़ी चला रहा था.

मौके पर मौजूद राहगीर उमेश चौरसिया ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया. इसके बाद गोविंद नगर थाने पर सूचना दी. इसके बाद व्यक्ति को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया. जहां हालत गंभीर बनी हुई है.

थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे के मुताबिक कार की पहचान पता चल गई है, चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पता चला है कि वो एक उद्योगपति की कार है. जल्द ही आरोपी को जेल भेजा जाएगा.

(इनपुट- विवेक मिश्रा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×