ADVERTISEMENTREMOVE AD

कासगंज पुलिस कस्टडी में मौत: लापता युवती को पुलिस ने किया बरामद

कासगंज पुलिस पर आरोप है कि उसने युवक की पिटाई की, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के कासगंज में पुलिस हिरासत में हुई मौत मामले में पुलिस ने लापता युवती को खोज लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में गायब लड़की को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. जहां पर युवती का बयान दर्ज कराया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवती के पिता को पुलिस सुरक्षा

बताया गया है कि, पुलिस ने युवती को बरामद कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट में लड़की के 164 के तहत बयान दर्ज किए गए. बयान देरी से दर्ज होने की वजह से लड़की को अब मंगलवार 16 नवंबर को परिवार को सौंपा जाएगा. साथ ही इस मामले में लड़की के पिता ने एसपी कासगंज से अपने परिवार की जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की है. जिसके बाद लड़की के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है.

पुलिस टॉर्चर से मौत के आरोप

बता दें कि कासगंज में एक लड़की के लापता होने पर पुलिस ने अलताफ नाम के युवक को हिरासत में लिया था. युवक पर आरोप था कि उसने लड़की को भगाने का काम किया है. लेकिन हिरासत में लिए जाने के बाद युवक की मौत हो गई.

आरोप है कि पूछताछ के दौरान युवक के साथ पुलिस ने जमकर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने कहा था कि अलताफ ने बाथरूम में दो फीट ऊंची टोंटी से लटककर खुद की जान ले ली.
0

युवक पर गंभीर आरोप

इस पूरे मामले को लेकर यूपी सरकार और पुलिस की एक बार फिर जमकर किरकिरी हो रही थी. लेकिन अब लड़की की बरामदगी इस मामले में नया मोड़ ला सकती है. हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं है कि युवती ने कोर्ट या फिर पुलिस को क्या बयान दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×