ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई लोग घायल

बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस की रफ्तार बहुत तेज थी.

Published
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 8 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जानकारी के मुताबिक बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस की रफ्तार बहुत तेज थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई सड़क दुर्घटना से व्यथित हूं. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

एडीएम संजय कुमार ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.

हादसा उस वक्त हुआ जब ईशानगर थाने के खमरिया पुल के पास धोरहरा से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस और एक ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हादसे में घायल करीब 30 से अधिक यात्रियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. और 10 से ज्यादा घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है,. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×