उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लव जिहाद का हवाला देकर एक पति-पत्नी को कुछ लोगों ने डराया धमकाया और बाद में पति और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक राइट विंग के एक संगठन ने इस दंपत्ति को तब पकड़ा, जब दोनों अपनी शादी को रजिस्टर कराने पहुंचे थे. इस संगठन के लोगों ने दोनों को धमकाया और लव जिहाद कानून का हवाला देते हुए कहा कि ये तुम जैसे लोगों के लिए ही बनाना पड़ा है. मामला मुरादाब के कांठ इलाके का है.
पुलिस के सामने युवती को पढ़ाया कानून का पाठ
एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 22 साल की हिंदू युवती अपने पति और अपने देवर के साथ मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस पहुंची थी. लेकिन यहां बजरंग दल के सदस्यों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इसके बाद ये लोग तीनों को लोकल पुलिस स्टेशन ले गए.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग पुलिस स्टेशन के ही अंदर महिला को घेरकर खड़े हैं. युवती ने इस घटना को लेकर मीडिया से बात करते हुए बताया कि, हाथ में डंडा लिए एक युवक ने उन्हें कहा कि पहले डीएम की परमिशन बताओ कि तुम धर्म परिवर्तन करने जा रही हो. इस दौरान पुलिस भी वहीं मौजूद थी.
इसके अलावा 22 साल की युवती ने बताया कि एक शख्स ने उन्हें कहा कि क्या उन्हें लव जिहाद कानून के बारे में पता है या नहीं. तभी दूसरे शख्स ने कहा कि ये तुम जैसे ही लोगों के लिए बनाया गया है. युवती ने बताया कि वो बालिग है और उसकी उम्र अभी 22 साल है. उसने जुलाई में अपनी मर्जी से मुस्लिम युवक के साथ शादी की थी.
पुलिस ने कहा- लड़की की मां से मिली शिकायत
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने अब ये कहा है कि शिकायत हिंदू युवती की मां की तरफ से मिली है. जिसके आधार पर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि युवक ने जबरन उनकी बेटी से शादी और धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश की. फिलहाल मामले में जांच चल रही है.
बता दें कि यूपी ने लव जिहाद या धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाया है. इसके बाद से ही लगातार कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें परिवार की तरफ से शिकायत मिली है. सिर्फ यूपी ही नहीं बीजेपी शासित कई राज्य इसे लेकर कानून बनाने की तैयारी कर रहे हैं और लव जिहाद के मामले पर जमकर राजनीति हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)