ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवताओं की तस्वीरों वाले कागज में चिकन बेचने के आरोप में UP का व्यक्ति गिरफ्तार

FIR में कहा गया है कि आरोपी ने पुलिस पर भी हमला किया. उनका, "हत्या करने का इरादा" था. मामले की जांच की जा रही है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में एक व्यक्ति को अखबारों में लपेटकर हिंदू देवताओं (Hindu deities) की तस्वीरों के साथ चिकन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने सोमवार, 4 जुलाई को यह जानकारी दी. उनके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने एक पुलिस टीम पर भी "हमला" किया. संभल पुलिस ने ट्विटर पर कहा, "आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

तालिब हुसैन के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति पर "धार्मिक भावनाओं को आहत करने" का आरोप लगाया गया है और उस पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों ने रविवार को तालिब द्वारा हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथअखबारों में अपनी दुकान से चिकन बेचने की शिकायत की थी. जब पुलिस की एक टीम उनकी दुकान पर पहुंची, तो उन्होंने कथित तौर पर उन पर चाकू से हमला किया. FIR में कहा गया है कि उनका, "हत्या करने का इरादा" था. मामले की जांच की जा रही है.

हाल में इन पर भी लगे धार्मिक भावना भड़काने के आरोप

काली मां के पोस्टर पर विवाद

डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई रविवार को अपनी फिल्म के एक पोस्टर की वजह से मुश्किल में आ गई हैं. इस पोस्टर में एक महिला को देवी काली के रूप में कपड़े पहने सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. पोस्टर ने ट्विटर यूजर्स के एक समूह को नाराज कर दिया, उनमें से एक ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पोस्टर ने हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया है.

हालांकि, इस विरोध के खिलाफ एक स्टैंड लेते हुए, उन्होंने बाद में तमिल में पोस्ट किया: "फिल्म उन घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक शाम होती हैं और काली प्रकट होती है और टोरंटो की सड़कों पर टहलती है. यदि आप तस्वीर देखते हैं, तो यह हैशटैग न लगाएं "लीना मणिमेकलई को गिरफ्तार करो" बल्कि यह हैशटैग डाले "लव यू लीना मणिमेकलई".

फैक्ट चेकर जुबैर भी धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार 

Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सेक्शन 153 और 295A के तहत गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उन्हें रात में ही कोर्ट में पेश किया गया था.

ज़ुबैर पर भी सोशल मीडिया (twitter) के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगे थे. बाद में दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ आरोप बढ़ा दिए. जिसके बाद उन पर यूपी में भी एक FIR दर्ज की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×