ADVERTISEMENTREMOVE AD

DND पर जमे सैकड़ों किसान, DM और SSP पहुंचे मौके पर

नोएडा से होते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे किसान

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के किसानों का आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन है. किसानों ने शुक्रवार को नोएडा से होते हुए दिल्ली के पैदल कूच किया था. जमीन अधिग्रहण में उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर किसानों ने आंदोलन किया है. बताया जा रहा है कि किसान दिल्ली में पीएम आवास को घेरने की धमकी भी दे रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस ने कड़े इंतजाम भी किए हैं.

ताजा जानकारी के मुताबिक किसानों ने नोएडा दिल्ली के रास्ते डीएनडी को एक बार फिर जाम कर दिया है. यहां सैकड़ों किसान जमे हैं और रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं. इसीलिए डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक हफ्ते तक करेंगे प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि किसान अगले एक हफ्ते तक के लिए दिल्ली में ही डेरा जमाकर बैठेंगे. दिल्ली के जंतर-मंतर में शनिवार से उनका धरना प्रदर्शन शुरू होगा. इस दौरान किसान प्रदर्शन के कई तरीके अपना सकते हैं. किसान नेताओं की तरफ से धमकी दी जा रही है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो प्रदर्शन को और तेजी से आगे बढ़ाएंगे. फिलहाल सरकार की तरफ से किसानों की इन मांगो पर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

0

कुछ घंटों के लिए थम गया था नोएडा

सैकड़ों किसानों का हुजूम शुक्रवार शाम को नोएडा से होते हुए गुजरा. इस दौरान कुछ घंटों के लिए नोएडा थम सा गया. दिल्ली जाने वाले सबसे व्यस्त रास्ते डीएनडी को बंद करना पड़ा. जिसकी वजह से कई घंटों तक लोगों को भारी जाम का सामना भी करना पड़ा. नोएडा से दिल्ली जाने वाली सड़कों पर पुलिस की कई गाड़ियां और आला अधिकारी मौजूद दिखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी नेताओं का मिल सकता है साथ

यूपी के मंडोला के कई गावों के किसान पिछले कई महीनों से आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना का विरोध कर रहे हैं. वहीं टप्पल के किसान भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को पेश हुए बजट में छोटे किसानों को 17 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 6000 हजार रुपये साल की मदद देने का ऐलान किया गया. जिसका विपक्षी पार्टियां जमकर विरोध कर रही हैं और इसे किसानों के साथ छलावा बताया जा रहा है. अब ऐसे में राजधानी में चल रहे इस आंदोलन में विपक्षी पार्टी के नेताओं का जमावड़ा भी नजर आ सकता है. किसानों के मंच से भी केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×