ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: मथुरा में दलित महिला से गैंगरेप, फिर पैर पर चढ़ा दी बाइक, काटनी पड़ी टांग

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार (Gangrape with Dalit girl) के बाद क्रूरता का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और बाद में उसके पैर पर दुपहिया वाहन चढ़ा दिया गया जिसके कारण उसका एक पैर काटना पड़ा. स्थानीय पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीड़िता के अनुसार इस साल 24 मई को वह अपने गांव से बैंक जा रही थी तब रास्ते में गांव के ही एक युवक महेश ने उसे लिफ्ट देने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और उसे कोसीकलां लेकर आया. जहां पर महेश ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को बेहोश कर दिया और उसे अज्ञात स्थान पर ले कर गए जहां पर महेश और उसके साथियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद अभियुक्तों ने उसके साथ मारपीट भी की और उसके दोनों पैरों पर मोटरसाइकिल का पहिया चढ़ाकर कुचल दिया. बाद में बेहोशी की हालत में महिला को रेलवे ट्रैक के पास डालकर अभियुक्त फरार हो गए. महिला के गायब होने पर जब चिंतित परिवार जनों द्वारा खोजबीन शुरू हुई तब महिला अचेत अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास मिली जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति देख कर उसे मथुरा के कई अस्पतालों में रेफर किया गया और अंत में हरियाणा के पलवल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों को पीड़िता का बायां पैर काटना पड़ा.

पीड़िता की शिकायत पत्र पर कार्यवाही करते हुए मथुरा के कोसीकलां थाने की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 326, 328, 376d व धारा 3(2)(5) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दो अभियुक्त महेश और महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

(इनपुट्स - मतुल शर्मा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×