उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में मंगलवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पास एक पुरानी इमारत का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके में पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.
क्या है पूरा मामला?
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर दुसायत मोहल्ले में विष्णु बाग वालों के मकान का छज्जा गिर गया. इस हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि हादसे हादसे के वक्त करीब एक दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई. आनन-फानन में मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया, जिसमें मौत के मामले सामने आए हैं. जान गंवाने वाले पांच लोगों में कानपुर की गीता कश्यप (50), अरविंद कुमार यादव (35) और रश्मी गुप्ता (52), वृन्दावन की अंजू मुरगन (51) और देवरिया के चंदन राय (28) का नाम शामिल है.
बता दें कि वृंदावन के मशहूर बांके बिहारी पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब पिछले 3 दिनों से उमड़ा हुआ था. भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की सभी व्यवस्था फेल हो गई थी.
"पीड़ित परिवारों को मिलेगा मुआवजा"
Mint की रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा के जिला मजिस्ट्रेट पुलकित खरे ने कहा कि वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास एक पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है और चार घायल हो गए हैं. पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.
PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शाम के वक्त की है. पहले घर के पास से गुजर रहे श्रद्धालुओं पर बालकनी का एक बड़ा हिस्सा गिर गया और मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम चल ही रहा था कि इमारत की एक दीवार ढह गई. वृंदावन के SHO विजय कुमार सिंह के हवाले से कहा गया है कि जब बालकनी गिरी तो कुछ बंदर आपस में लड़ रहे थे.
मथुरा पुलिस के मुताबिक मलबे में दबे सभी लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि करीब 11 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)