ADVERTISEMENTREMOVE AD

Meerut: रैपिड रेल कंस्ट्रक्शन साइट का स्लैब सपोर्ट स्ट्रक्चर गिरा, 8 मजदूर दबे

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को मेरठ के ही KMC हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में 16-17 जुलाई की दरमियानी रात एक भीषण हादसा हो गया. RRTS ट्रेन का स्लैब सपोर्ट स्ट्रकचर गिर गया, जिसमें 8 मजदूर दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए. मेरठ में दो दिनों के अंदर यह दूसरा बड़ा हादसा सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को मेरठ के KMC हॉस्पिटल भर्ती कराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

सुबह करीब तीन बजे मेरठ के शोप्रिक्स मॉल के पास रैपिड ट्रेन का कार्य चल रहा था. बताया जा रहा है कि रात में कंक्रीट डालने का काम चल रहा था, इस दौरान वहां टेम्परेरी सपोर्ट स्ट्रक्चर अचानक से नीचे गिर गया. स्ट्रक्चर गिरने से वहां काम कर रहे 8 मजबूर गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना के बाद आनन-फानन में सभी को प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बता दें, जो स्ट्रक्चर नीचे गिरा है, वो सेफ्टी बैरिकेडिंग एरिया के ही अंदर गिरा, नहीं तो आशंका जताई जा रही है कि इससे एक भयानक हादसा हो सकता था.

घायलों में धर्मेन्द्र, चन्दन कुमार, सुजीत, राम इकबाल, सीताराम, सागर राधे, भोला और सानू का नाम सामने आया है, जो बिहार के रहने वाले हैं. फिलहाल, स्लैब स्ट्रक्चर को हटाने का काम चल रहा है और घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×