ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ में दो युवतियों की हत्या की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मेरठ में नहर के पास मिले थे दोनों लड़कियों के शव, गोली मारकर की गई थी हत्या

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के मेरठ में 13 अगस्त को पुलिस को गंग नहर के पास दो लड़कियों के शव मिले थे. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि दोनों लड़कियों की हत्या कर उनके शवों को यहां फेंका गया था. साथ ही पुलिस ने हत्या करने वाले युवक गौरव त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक इन दोनों लड़कियों में से पहली नानू गांव की अफसाना और दूसरी अफसाना के भाई की साली हिना थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है.

मेरठ के सरधना क्षेत्र में गंग नहर स्थित नानू पुल के पास से रतनपुरी के लिए रास्ता गया है, यहां नहर से कुछ दूरी पर 13 अगस्त को इन दोनों युवतियों की लाश मिली थी. जब आसपास काम कर रहे किसानों ने दोनों युवतियों के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी. शवों से दुर्गंध भी आ रही थी.

सूचना पर इंस्पेक्टर सरधना बृजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद SSP प्रभाकर चौधरी और SP देहात केशव कुमार ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि दोनों की एक सप्ताह पहले गोली मारकर हत्या की गई.

हत्या के बाद फेंके गए शव

पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों की उम्र करीब 25 साल है. युवतियों के शव की शिनाख्त की गई है. पुलिस मेडिकल कॉलेज स्थित मोर्चरी पर युवतियों के शवों का पोस्टमार्टम करा रही है. जिसके बाद परिवार को शव सौंपे जाएंगे.

मुख्य आरोपी गौरव त्यागी गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, इस मामले के मुख्य आरोपी गौरव त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरव ने कबूल किया है कि एक तरफा प्यार में हत्या को अंजाम दिया गया, हत्या करने के बाद शवों को अपनी कार से सब सरधना क्षेत्र में नहर से कुछ दूरी पर फेंक दिया गया. गौरव त्यागी सरधना क्षेत्र के नानू गांव का रहने वाला है. अफसाना गौरव त्यागी के गांव की रहने वाली थी, वहीं हिना गाजियाबाद की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×