ADVERTISEMENTREMOVE AD

VC की आखिरी चेतावनी- क्लास में लौट आओ नहीं तो AMU बंद कर देंगे

यूपी के मंत्री रघुराज सिंह पहले भी पीएम और सीएम के खिलाफ नारेबाजी करने वालों को धमका चुके हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एएमयू के वाइस चासंलर तारिक मंसूर ने बुधवार को छात्रों से ‘आखिरी अपील’’ की है. इस अपील में उन्होंने कहा कि छात्र क्लास और परीक्षाओं का बायकॉट खत्म करें . पुलिस प्रताड़ना के खिलाफ छात्रों के विरोध के बाद पिछले साल 15 दिसंबर को यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई थी. इसके बाद यह इस साल 13 जनवरी को खुली थी लेकिन छात्रों ने क्लास और परीक्षाओं का बायकॉट खत्म नहीं किया था. वाइस चासंलर ने कहा कि छात्र नहीं लौटे तो यूनिवर्सिटी को खोले रखने का कोई मतलब नहीं बनता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्र हाल ही में भड़काऊ भाषण देने के लिए शरजील इमाम की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाया था. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि अफवाह और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

‘जो लोग पाकिस्तान जाना चाहते हैं, जाएं’

इस बीच, सीएए के विरोधियों के खिलाफ नेताओं की बदजुबानी बढ़ती जा रही है. अब उत्तर प्रदेश के श्रम मामलों के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद 'राष्ट्र विरोधियों' को कुत्ते की मौत मारने की धमकी दी है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे जब भी चाहेंगे एएमयू का नाम 'हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी' कर दिया जाएगा.

टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रघुराज सिंह ने अगर एएमयू में रह रहे 'राष्ट्र विरोधी, लोग पाकिस्तान जाना चाहते हैं तो उन्हें भेज दिया जाएगा. एएमयू में सिटीजनशिप बिल का विरोध करने वालों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि सीएए का एक फीसदी लोग विरोध कर रहे हैं. ये लोग भारत में रहते हैं. हमारे टैक्स का खाते हैं और हमारे नेताओं के खिलाफ ही 'मुर्दाबाद' के नारे लगाते हैं.

0

रिपोर्ट में कहा गया गया है कि सिंह ने इस महीने पहले भी इसी तरह का कमेंट किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाने वालों को जिंदा गाड़ दिया जाएगा. . उस दौरान उन्होंने कहा था

अगर तुम पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाओगे तो मैं तुम्हें जिंदा गाड़ दूंगा. यह देश सभी धर्मों के लोगों के लिए है. लेकिन पीएम और सीएम के खिलाफ नारेबाजी बर्दाश्त नहीं होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुराग ठाकुर ने भी दिया था भड़काऊ भाषण

रघुराज के इस भड़काऊ बयान से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के रिठाला में चुनाव प्रचार के दौरान सीएए विरोधियों गोली मारने वाले नारे लगवाए थे. इससे पहले मॉडल टाउन से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा था कि दिल्ली में अब हिंदुस्तान-पाकिस्तान का मुकाबला होगा. सीएए के खिलाफ पश्चिम बंगाल के बीजेपी चीफ दिलीप घोष में भी लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं. उन्होंने भी सीएए के विरोधियों को गोली मारने की धमकी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी पढ़ें: CAA के खिलाफ प्रस्ताव पर यूरोपीय संसद में बहस, वोटिंग मार्च तक टली

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×