उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Vidhan Parishad) की 36 एमएलसी सीटों के लिए हुए चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. 27 सीटों की मतगणना के शुरुआती दौर में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. आजमगढ़ को छोड़कर लगभग सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से बीजेपी नहीं बल्कि एक बार फिर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया है. वाराणसी से बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने चुनाव जीत लिया हैं.
बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.
डॉक्टर कफील खान हारे
देवरिया-कुशीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से निष्कासित डॉक्टर कफील खान हार गए हैं. कफील खान बीजेपी के डॉक्टर रतनपाल सिंह ने हराया है. हारने के बाद कफील खान ने कहा कि यह लोकतंत्र की हार हुई है, जीत किसी की नहीं हुई है.
बता दें कि 36 सीटों में से नौ सीटों पर सर्वसम्मति से बीजेपी पहले ही चुनाव जीत चुकी है.
वहीं इस जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लगभग चार दशकों के बाद, राज्य में पहली बार, सत्तारूढ़ दल विधान परिषद में प्रचंड बहुमत हासिल करेगा.
उन्होंने कहा,
"चूंकि एमएलसी चुनाव में 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, इसलिए बीजेपी को बाकी 27 सीटों पर भी जीत का भरोसा है."
उन्होंने आगे कहा, "विधान परिषद के साथ-साथ राज्य विधानसभा में प्रचंड बहुमत के साथ, सरकार जन कल्याण, महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और किसानों के हित में और भी बेहतर काम कर सकेगी."
मुख्यमंत्री ने कहा, "हम 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने में सक्षम हुए. यह शायद पहली बार होगा जब राज्य विधान परिषद में सत्ताधारी दल के पास बहुमत होगा."
राजा भैया की जीत
प्रतापगढ़ में एमएलसी चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के हरी प्रताप सिंह को कड़ी हराया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)