उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) से नगर पालिका की सरकारी सफाई मशीन बरामद की है, जो 5 फीट नीचे गड्ढे में दबी थी. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दोस्तों अनवार और सालिम की निशानदेही पर जेसीबी से खुदवाई करवाई गई, जिसके बाद सफाई मशीन मिली है. दोनों युवक 18 सितंबर को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए थे.
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि मशीन यूनिवर्सिटी में इस्तेमाल की जा रही थी और जब नई सरकार बनी तो उस मशीन की खोजबीन हुई तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि कुलपति और उनके साथियों ने मिलकर मशीन को जमीन में दबा दिया.
इसके बाद मुकदमे की विवेचना की गई तो गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने बताया कि हम लोगों ने मशीन कटवाई थी और दफना दी थी. दोनों युवकों ने पुलिस को उसक जगह की पहचान करवाई, जिसके बाद खुदाई कराई गई.
कहा जा रहा है कि इस मामले में अब भी कई राज खुलने बाकी हैं. ईडी ने भी इस मामले में पूछताछ की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)