ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP निकाय चुनाव: BJP की नजर महिलाओं-यूथ पर,‘पिंक टॉयलेट’ का वादा

इस बार बीजेपी की कोशिश है कि कुछ हटकर वादे किए जाएं न कि पुराने-घिसे पिटे वादों पर टिका जाए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के निकाय चुनावों में अगर बीजेपी की जीत हुई तो महिलाओं की सुविधा के लिए राज्य के प्रमुख बाजारों में ‘पिंक टॉयलेट’ बनाया जाएगा, जो नि:शुल्क होगा.

बीजेपी कुछ ऐसे ही वादों के ‘संकल्प पत्र’ के साथ निकाय चुनाव मैदान में उतर रही है. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की गहमा-गहमी तेज हो चुकी है, सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए नुस्‍खे आजमा रही हैं.

हालांकि, निकाय चुनाव स्थानीय स्तर पर बेहद व्यक्तिगत हो जाता है, फिर भी इस बार पार्टियां इसे गम्भीरता से लेते हुए वोटरों की समस्याओं, सुविधाओं और सोच को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र तैयार कर रही हैं.

चूंकि, निकाय चुनाव शहरी इलाकों में होता है, लिहाजा इस बार कोशिश की जा रही है कि चुनावी वादे भी अपग्रेड हों, हर बार की तरह थकी-पिटी, सिर्फ सड़क, सीवर और पानी की समस्या ही नहीं, बल्कि इससे हटकर कुछ नए अंदाज में वादे किए जाएं.

क्या है पिंक टॉयलेट

  • ये टॉयलेट सिर्फ शहरी इलाकों के प्रमुख बाजारों में होगा.
  • महिलाओं को पिंक कलर ज्यादा पसंद है, इसलिए इसका भी रंग पिंक रखा गया है.
  • ये महिलाओं के लिए फ्री होगा, जबकि दूसरे जितने भी शौचालय हैं, उनमें शुल्क लगता है.
  • इसमें सफाई के खास इंतजाम होगे, सभी कर्मचारी महिला होंगी.
  • बड़े शहरों में ट्रायल के तौर पर कुछ टॉयलेट में एसी भी लगाया जायेगा.

यूपी में 1989 के बाद से ही निकाय चुनाव में बीजेपी का अच्छा-खासा दबदबा रहा है. बीते कई वर्षों से भले ही बीजेपी राज्य की सत्ता से दूर थी, लेकिन निकायों में उसका वर्चस्‍व कायम रहा.

पिछली बार 12 निकायों में से 10 पर बीजेपी के मेयर जीते थे. ऐसे में बीजेपी निकाय चुनाव में पूरी तैयारी के साथ मैदान में आ रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP के वादों में महिलाओं और यूथ पर ज्यादा ध्यान दिया गया

  • 20 से 50 साइकिलों वाले स्टैंडों में आईडी कार्ड जमाकर नि:शुल्क साइकिलें मिलेंगी.
  • बसों के लिए प्रीपेड स्मार्ट कार्ड जारी होगा.
  • शहर के प्रमुख बाजारों व बस अड्डों पर फ्री वाई-फाई
  • मोबाइल ऐप बेस्ड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम लागू होगा.
  • सफाई से जुड़ी शिकायतों के लिए विशेष कॉल सेंटर व मोबाइल ऐप बनाये जायेंगे.
  • डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए जीपीएस आधारित रिक्शा/ट्रॉलियों की व्यवस्था होगी.

इसके अलावा भी कई वादे हैं जो बीजेपी के संकल्प पत्र में हैं. लेकिन महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट सबसे ज्यादा चर्चा में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×