उत्तर प्रदेश से चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है, लेकिन ये चाकूबाजी किसी शातिर अपराधी ने नहीं बल्कि तीसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने की है. यूपी के मुजफ्फरनगर में मामूली बहस के बाद तीसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने अपने ही स्कूल के चौथी क्लास के बच्चे को चाकू मार दिया.
जिस बच्चे पर चाकू से हमला हुआ उसका नाम आमिर बताया जा रहा है. आमिर की उम्र 9 साल है. दोनों के बीच स्कूल के बाद घर जाते हुए बहस शुरू हुई. रास्ते में हुई इस बहस ने झगड़े का रूप ले लिया और इसी के बीच तीसरी क्लास के बच्चे नदीम ने आमिर के पेट में चाकू घोंप दिया. चाकू लगते ही उसके पेट से खून बहने लगा और वो नीचे गिर पड़ा. ये देखते ही आरोपी छात्र वहां से फरार हो गया.
पूछताछ में स्कूली छात्रों ने बताया कि दोनों छात्रों के बीच एक दिन पहले समोसा खाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था. लेकिन दूसरे दिन स्कूल के बाद झगड़ा फिर शुरू हुआ. आरोपी छात्र ने पहले से ही अपने बैग में चाकू रखा था और मौका देखते ही वार कर दिया.
छात्रों ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन
चाकू लगने के बाद आमिर को बाकी स्कूली छात्रों ने पुलिस थाने तक पहुंचाया. पुलिस तुरंत उसे हॉस्पिटल ले गई जहां उसका इलाज कराया गया. भर्ती कराने के बाद छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. बताया गया कि छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया.
फरार है आरोपी छात्र
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा. आरोपी छात्र पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुका था. पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नदीम कहां है. कई रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)