दिल्ली में ISIS के एक संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस बारे में उत्तर प्रदेश के ADG लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार ने बताया, ''DGP के निर्देश पर, उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों और सभी SSP को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.''
इसके अलावा उन्होंने बताया, ‘’ISIS ऑपरेटिव का उत्तर प्रदेश से संबंध है. उसके दूसरे साथियों के सक्रिय होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.’’
इस मामले पर DCP स्पेशल सेल, दिल्ली ने 22 अगस्त को बताया, "स्पेशल सेल की एक टीम ने कल रात एक ISIS ऑपरेटिव को पकड़ा है. इसे देर रात धौला कुआं रिंग रोड के पास मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. हमारा ऑपरेशन पिछले 1 साल से चल रहा था. ये कई सालों से ISIS से कनेक्टेड था. वह ISIS कमांडर्स से सीधे संपर्क में था."
उन्होंने बताया, ‘’इसके पास से 2 प्रेशर कुकर IEDs मिले हैं. जिन्हें ये दिल्ली में किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर लगाने आ रहा था. 15 अगस्त के आस-पास ये दिल्ली आने वाला था, लेकिन भारी सुरक्षा व्यवस्था के कारण नहीं आ पाया. अब जब इसने कोशिश की तो पकड़ा गया.’’
DCP स्पेशल सेल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 36 वर्षीय ऑपरेटिव का नाम युसूफ उर्फ अबू युसूफ है. युसूफ की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के बॉर्डर्स पर चौकसी बढ़ा दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)