ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP पंचायत चुनाव: ‘कोविड से शिक्षा विभाग में 135 मौत’-3 केस स्टडी

शिक्षकों की मौत की रिपोर्ट पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है साथ ही फटकार भी लगाई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ऐसा कोहराम है कि बेड, अस्पताल, ऑक्सीजन, टेस्टिंग की मारामारी है. इस बीच करीब 25 करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश के गांव-शहर में पंचायत चुनाव भी चल रहे हैं. चार चरण में से तीन चरण हो चुके हैं. इन चुनावों में ड्यूटी कर रहे कई शिक्षकों के परिवारों का कहना है कि 'चुनाव और कोरोना' के इस डेडली कॉम्बिनेशन ने उनके अपनों को छीन लिया है. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का दावा है कि यूपी में पंचायत चुनाव के दौरान 135 ऐसे लोगों की मौत हुई है जो शिक्षक, शिक्षामित्र या अनुदेशक थे और चुनाव ड्यूटी पर थे. हाईकोर्ट ने अब इस केस में चुनाव आयोग को तलब कर लिया है. क्विंट हिंदी ने ऐसे ही तीन परिवारों से उनका दर्द जाना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिक्षकों की मौत की रिपोर्ट पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी राज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है साथ ही फटकार भी लगाई है. हाईकोर्ट ने कहा है कि इन चुनावों में कोविड प्रोटोकॉल फॉलो कराने में आयोग नाकाम रहा है.

'इलेक्सन ड्यूटिया खा गईल' - गोंडा

गोंडा जिले के रविंद्र जायसवाल का निधन हाल ही में हुआ है. 19 अप्रैल को वो यूपी पंचायत चुनाव के लिए ड्यूटी में थे. उनकी पत्नी इंद्रावती देवी हमसे बातचीत में भोजपुरी में कहती हैं-

‘ड्यूटियां कराइन अब. इलेक्शन कराइन जानवा लेई लेई के कराइना इलेक्शन. ई ड्यूटिया हमरे लिए घातक रहे, हमार बिटिया कहत रहन कि पापा के ड्यूटिया न करे दिहन. पापा बचइन रहतिन अगर ड्यूटी नाहीं कइलें होते.’ (ड्यूटी कराइए आप, जान ले लेकर इलेक्शन कराइए, ये ड्यूटी मेरे लिए घातक रही, मेरी बेटी कह रही थी कि पापा को ड्यूटी के लिए मत जाने दीजिए. पापा बच गए होते अगर ड्यूटी नहीं कर रहे होते.)

इस बीच वो कई बार फूट-फूटकर रोती हैं. कहती हैं मेरे बच्चों का क्या होगा समझ नहीं आ रहा है. सरकार अब हमारी कैसे भी मदद करे.

गोंडा जिले के प्राथमिक शिक्षामित्र संघ अध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा का कहते हैं कि जिले के तीन शिक्षामित्र भी कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. ये हैं कटरा विकास खंड के रविंद्र कुमार दूबे, विकास खंड झंझरी के दिनेश कुमार सिंह और कोठारी लाल वर्मा. अवधेश मणि मिश्रा का कहना है कि कई ऐसे हैं जो अब भी कोरोना पॉजिटिव हैं.

'मीडिया के लोग चिता दिखा रहे हैं, अस्पताल में शव दिखा रहे हैं. खामियां नहीं'- वाराणसी

वाराणसी के रहने वाले अनंत कुमार राय का 23 अप्रैल को निधन हो गया. परिवार का कहना है कि वो इलेक्शन ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे. अनंत की पत्नी बदहवासी की हालत में है. अनंत के ससुर आरएस राय बताते हैं-

9 अप्रैल को इनकी इलेक्शन ट्रेनिंग ड्यूटी थी. ट्रेनिंग से आने के बाद वो थका महसूस कर रहे थे. प्राइमरी के अध्यापकों की ड्यूटी दवाओं के डिस्ट्रीब्यूशन और दूसरे कामों में लगती है. 9 अप्रैल को ट्रेनिंग से लौटकर उन्होंने रिपोर्ट भी सब्मिट किया. 10 तारीख से उन्हें लक्षण साफ-साफ दिखने लगे. धीरे-धीरे तबीयत बिगड़ने लगी और उनकी पत्नी यानी मेरी बेटी की भी तबीयत गड़बड़ होने लगी. अनंत की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो मैंने कई तरह के टेस्ट कराए. शुगर लेवल भी अनंत का बढ़ने लगा तो डॉक्टर ने एडमिट कराने की सलाह दी. वाराणसी के तमाम अस्पतालों के हम चक्कर लगाने लगे. काफी मशक्कत के बाद हमें वाराणसी के टाटा के अस्पताल कैंसर संस्थान, लहरतारा में एडमिट कराया गया. 23 अप्रैल को उनका निधन हो गया.

बातचीत में आरएस राय फूटफूटकर रोने लगे. कहने लगे कि उनका पोता है वो काफी छोटा है, वो कैसे बिना पिता के रहेगा, बेटी का क्या होगा, मेरा तो पूरा परिवार बर्बाद हो गया.मीडिया पर भी आरएस राय जमकर भड़के.

मीडिया श्मशान घाट की चिताओं को दिखा रहा है, अस्पताल में शवों को दिखा रहा है लेकिन खामियों को सही से नहीं दिखा रहा है. इस तंत्र की खामियों को उजागर करना ही आप लोगों को काम होना चाहिए, सिर्फ टीआरपी बटोरना नहीं.

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वाराणसी जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय कहते हैं कि अनंत राय इस संघ के पदाधिकारी के भी थे. अनंत की कोविड कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में ड्यूटी लगी थी और इलेक्शन ट्रेनिंग में भी भेज दिया गया. शशांक का आरोप है कि एक हजार लोगों की एक साथ ट्रेनिंग हुई. वहीं पर वो संक्रमित हुए होंगे और बाद में कोविड से और इलाज के अभाव में उनकी मौत हुई.

'हमारी पत्नी की मौत नहीं हुई है, तीन हत्याएं हुईं हैं' - श्रावस्ती

श्रावस्ती जिले के शशांक सिंह की पत्नी का निधन 17 अप्रैल को हुआ. शशांक का कहना है कि वो 14 अप्रैल तक चुनावी ड्यूटी में लगी रही थीं. प्रेग्नेंट थी और जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली थीं लेकिन नहीं रहीं.

10 तारीख को मेरी पत्नी चुनाव की ट्रेनिंग पर गईं थी, बीमार थी तो हमने एप्लीकेशन भी दिया था कि इनकी ड्यूटी काट दी जाए लेकिन ऐसा नहीं किया गया. 14 तारीख को फिर मेरी पत्नी को जहां मतदान पेटी उठती है वहां भेजा गया. वो कह रही थी कि बहुत दिक्कत हो रही है, सांस फूल रही है. बहुत रोई हमारी पत्नी. हमने मिन्नत की कि हमारी पत्नी की चुनाव ड्यूटी कैंसिल कर दीजिए. उसके पेट में दो बच्चे भी थे और कोरोना भी हो चुका था उन्हें, काफी मिन्नतों के बाद 1 घंटे पहले उन्हें छोड़ा गया. हमने टेस्ट पहले कराया था, 14 को ही टेस्ट का रिजल्ट आया. वहां से ले जाकर हमने उसे एडमिट कराया. 17 तारीख की रात को 11 बजे वो नहीं रहीं.
शशांक सिंह, संगीता सिंह के पति

शशांक सिंह कहते हैं कि उनका तो परिवार ही खत्म हो गया, तीन हत्याएं हुईं हैं चुनाव ने उन्हें निगल लिया है. इस रिपोर्ट को तैयार करते वक्त एक बात कॉमन थी जो कई शिक्षकों ने कही कि चुनाव के वक्त अगर किसी मुसीबत में, बीमारी में छुट्टी मांगिए तो आपके वरिष्ठ इसे बहाना बताने लगते हैं. 'कहते हैं कि चुनाव के वक्त तो सबको दिक्कतें आने लगती है.'

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के श्रावस्ती जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ला कहते हैं कि इस जिले में 5 लोग कोरोना और इलेक्शन के समीकरण के शिकार हुए हैं. उनके परिवारों को कौन संभालेगा? नीलमणि शुक्ला भी वही मांग दोहराते हैं इन परिवारों को 50 लाख रुपये की मदद और अनुकंपा नियुक्ति राज्य सरकार की तरफ से जल्द से जल्द दी जानी चाहिए. शुक्ला का कहना है कि इससे जाने वाले का गम नहीं खत्म होगा लेकिन परिवार को इंसानियत के नाते थोड़ी राहत तो मिल जाएगी.

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की शिक्षकों के तरफ से मांग

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रदेश के 75 जिलों में नेटवर्क है और 1 लाख से ज्यादा की सदस्यता है. इस महासंघ के प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा ने क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा कि अलग-अलग जिलों में कुल 136 शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक की मौत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित हो जाने के वजह से हुई. महासंघ के प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा का कहना है कि 27 मार्च को ही चुनाव से पहले शिक्षकों के वैक्सीनेशन की मांग की गई थी लेकिन राज्य सरकार की तरफ से ध्यान नहीं दिया गया.

शिक्षकों की ड्यूटी इस कोरोना वायरस के दौर में हर चीज के लिए लगाई जा रही है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से लेकर ड्यूटी तक, लेकिन इन्हें वैक्सीन नहीं दी गई और अब अलग-अलग जिलों से ये मौत की खबरें हमारे सामने आ रही हैं.- वीरेंद्र मिश्रा, प्रवक्ता , राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

अब राष्ट्रीय शैक्षिक संघ की मांग है-

  • कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, पंचायत चुनाव तत्काल स्थगित करना चाहिए.
  • चुनाव के दौरान संक्रमित हुए शिक्षकों / शिक्षामित्रों / अनुदेशकों के इलाज की समुचित व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा तत्काल सुनिश्चित की जाए.
  • चुनाव के दौरान मृतक हुए शिक्षकों / शिक्षामित्रों / अनुदेशकों के परिजनों को तत्काल 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. साथ ही उनके परिवार में किसी एक को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री से नहीं हो सकी बात

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने अपना लेटर मुख्यमंत्री के साथ ही साथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी को भी भेजा है. क्विंट हिंदी ने ये जानना चाहा कि सतीश द्विवेदी को ये लेटर मिला है कि नहीं और इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है.

कुल तीन बार उनके आवास पर फोन किया गया. पहली बार जिसने फोन उठाया, वो खुद को उनका सिक्योरिटी बता रहे थे, उनका कहना था कि अभी मंत्री जी हैं नहीं, आधे घंटे बाद कॉल कीजिए.

आधे घंटे बाद फिर कॉल की गई तो कॉल होल्ड पर डाला गया और एक दूसरे शख्स ने बात की जो बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री के पीआरओ खुद को बता रहे थे, उन्हें ये बताया गया कि लेटर को लेकर और प्रतिक्रिया को लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री से बात करनी है, बैकग्राउंड में पीआरओ ने यही बात किसी और को बताया और फिर फोन कट हो गया. कुल मिलाकर हमारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री से नहीं हो सकी है.

लेकिन अगर हो भी जाती तो ये जो पीड़ित हैं उनका दर्द कम नहीं हो जाता. इनके अपने तो चले गए अब इन्हें मदद की आस है.

बता दें कि 26 मार्च को यूपी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था. उस दिन प्रदेश में 1026 कोरोना वायरस केस आए थे. 26 अप्रैल को तीसरे चरण की वोटिंग हैं और एक महीने पूरे हो गए हैं. आज एक दिन में 33,574 कोरोना वायरस केस सामने आए हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×