ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की जीत पर बाबर ने बांटी मिठाई, परिवार का आरोप- नाराज लोगों ने पीटकर मार डाला

बीजेपी का प्रचार करने के दौरान ही उसके पट्टीदार कई बार धमका चुके थे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (UP) के कुशीनगर में एक मुस्लिम युवक को इतनी बुरी तरह से मारा गया कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामला रामकोला थाने के कठघरही गांव का है. परिवार का आरोप है कि मृतक बीजेपी (BJP) की जीत का जश्न मना रहा था और सरकार बनने पर मिठाई बांट रहा था. इसी से नाराज होकर कुछ पट्टीदारों (संबंधियों) ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. घायल हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद लखनऊ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना 20 मार्च की है.

परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया मना

मृतक का शव 27 मार्च को जब उसके गांव पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो गए और शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. मामले की खबर लगते ही प्रशासनिक अधिकारी भी एक्टिव हो गए. स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए.

बीजेपी के प्रचार करने से नाराज थे

मृतक बाबर के परिवार ने बताया है कि पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार बीजेपी का प्रचार करने से नाराज थे. कई बार उन्होंने बीजेपी का प्रचार करने से मना किया था. उन्होंने बताया कि बाबर ने रामकोला थाने से लेकर कई बड़े अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन उसकी नहीं सुनी गई.

रामकोला थाने द्वारा कोई सुनवाई न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने बाबर को पीटकर अधमरा कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में मृतक बाबर की पत्नी ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया. लेकिन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई.

एसडीम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाईकी जाएगी. क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी हुए. स्थानीय विधायक ने खुद मृतक बाबर के शव को कंधा दिया . 10 मार्च को यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बाबर ने पूरे गांव में मिठाई बांटी थी. बीजेपी विद्यायक पीएन पाठक ने कहा कि आरोपियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×