उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक गांव में वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाने पर पूरा गांव सीज कर दिया गया है. सहारनपुर (Saharanpur) के एक गांव में 450 लोगों ने कोविड वैक्सीन का टीका नहीं लगवाया तो उनके बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई और वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट दिखाकर ही लोग गांव के बाहर जा सकेंगे.
सहारनपुर जिले में वैक्सीन नहीं लगवाने पर रामपुर मनिहारन के चकवाली गांव को प्रशासन ने सीज कर दिया. गांव के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस तैनात कर दी गई है. जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. उनके गांव से बाहर निकलने पर रोक है. वैक्सीन का सर्टिफिकेट देखकर ही ग्रामीणों को गांव से बाहर निकलने दिया जा रहा है. यूपी में यह पहला मामला है, जब प्रशासन ने वैक्सीनेशन न करवाने पर पूरा गांव ही सीज कर दिया है.
450 लोगों ने नहीं ली अबतक वैक्सीन की एक भी डोज
चकवाली गांव की आबादी लगभग 8 हजार है. इनमें से 450 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है. बुधवार, 19 जनवरी को SDM संजीव कुमार वैक्सीनेशन की स्थिति जानने के लिए चकवाली गांव पहुंचे थे. यहां मौजूद वैक्सीनेशन टीम ने उन्हें बताया कि गांव में लोग टीकाकरण के प्रति लापरवाह हैं. घर-घर जाकर जागरूक करने के बावजूद गांव के 450 लोगों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है.
इसके बाद एसडीएम संजीव कुमार ने ग्रामीणों की इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया. उन्होंने गांव के मुख्य रास्ते को बैरिकेडिंग लगवाकर सीज करा दिया. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को भी वहां तैनात कर दिया है. पुलिस को यह निर्देश दिया है कि वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने वालों को ही गांव से बाहर जाने दिया जाए.
100% वैक्सीनेशन के बाद ही हटेगी बैरिकेडिंग
जिलाधिकारी ने बताया कि हमारा लक्ष्य 100% वैक्सीनेशन का है. कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन की टीमें लोगों को जागरूक कर रही हैं. लेकिन, कई लोग वैक्सीन लगवाने में लापरवाही बरत रहे हैं. उनके खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है.
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि गांव चकवाली में 450 लोगों ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है. क्षेत्र में सबसे कम वैक्सीनेशन चकवाली में ही हुआ है. लोगों को कई बार समझाने के बाद भी वे वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. ऐसे में अन्य गांवों में संक्रमण न फैले, इसे देखते हुए गांव जाने वाले रास्ते को बैरिकेड लगाया गया है. शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के बाद बैरिकेडिंग हटा ली जाएगी.
(न्यूज इनपुट्स - संकल्प नैब)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)