ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP:हाथ में गन लहराते पुलिसवालों को महंगा पड़ा TikTok वीडियो बनाना

डीजीपी ओपी सिंह ने बस्ती पुलिस की स्वाट टीम को लाइन हाजिर कर दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाथ में बंदूक लेकर पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक वीडियो बनाना यूपी पुलिस की SWAT टीम को भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बस्ती पुलिस की SWAT टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया.

यूपी पुलिस ने ट्वीट करके कहा, वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने बस्ती एसपी टीम का पुलिस लाइन भेजने का निर्देश दिया है. सिटी सर्कल अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी पुलिस ने कहा, "हमें इस तरह गैर जिम्मेदाराना तरीके से बंदूक लहराने और बढ़-चढ़ कर प्रदर्शन की कतई इजाजत नहीं दे सकते."

वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी SWAT टीम का हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो बस्ती के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बनवाया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. अब पूरी टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

टिकटॉक पर पुलिस के ‘जलवे’ का ये कोई पहला मामला नहीं

टिकटॉक का खुमार युवाओं, सेलिब्रिटी के साथ-साथ पुलिस पर भी चढ़ा हुआ है. इससे पहले गुजरात पुलिस के अफसरों का टिकटॉक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें उन्हें गानों पर डांस करते और डायलॉग बोलते देखा गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों पर कार्रवाई भी की गई.

गुजरात के मेहसाणा जिले के लांघणज गांव के पुलिस स्टेशन में तैनात अर्पिता चौधरी को थाने में टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए सस्पेंड कर दिया गया.

वहीं, वडोदरा के सब इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा पर भी टिकटॉक वीडियो बनाने को लेकर कार्रवाई की गई. वडोदरा के डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच ऑफिस में तैनात मिश्रा का वर्दी में 'केदारनाथ' फिल्म का 'स्वीटहार्ट' गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

इसके अलावा भी पुलिस के कई टिकटॉक वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में एक लड़का पुलिस पीसीआर वैन में बैठा देखा गया. एक और वायरल वीडियो में पुलिस अफसर अक्षय कुमार की फिल्म का डायलॉग बोलते हुए नजर आया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×