ADVERTISEMENTREMOVE AD

'यूपी में अवैध रूप से रहने के आरोपी 74 संदिग्ध रोहिंग्या गिरफ्तार'- ATS

उत्तर प्रदेश की ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए रोहिंग्याओं में सबसे ज्यादा मथुरा से हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) टीम ने सोमवार, 24 जुलाई को कथित रोहिंग्याओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. इस मुहिम में यूपी एटीएस ने कुल 74 रोहिंग्याओं को 6 जिलों से गिरफ्तार किया है. बता दें कि सबसे ज्यादा रोहिंग्या मथुरा से उठाए गए हैं, जिनकी संख्या 31 है, इसमें 29 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.

यूपी एटीएस के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज कर बताया गया कि उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार, एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं के विरूद्ध अभियान चलाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यूपी एटीएस को खबर मिल रही थी कि अवैध रूप से सीमा पार करके उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रोहिंग्या रह रहे हैं. इस खबर को जिला पुलिस और एटीएस की फील्ड यूनिटों के द्वारा सत्यापित किया गया. इसके बाद इनके खिलाफ अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे कुल 74 रोहिंग्या गिरफ्तार किए गए हैं.
यूपी ATS ने प्रेस रिलीज में कहा

किस जिले से कितने रोहिंग्या गिरफ्तार किए गए?

यूपी एटीएस के द्वारा चलाए गए अभियान में गिरफ्तार किए गए कुल 74 लोगों में सहारनपुर से 2, मेरठ से 2 पुरुष और 2 बाल अपचारी, हापुड़ से 12 पुरुष एक महिला और तीन बाल अपचारी, गाजियाबाद से 3 पुरुष एक महिला, अलीगढ़ से 7 पुरुष 10 महिला और मथुरा से 29 पुरुष 2 महिला शामिल हैं.

0
उत्तर प्रदेश की ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए रोहिंग्याओं में सबसे ज्यादा मथुरा से हैं.

यूपी एटीएस के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज

(फोटो- क्विंट हिंदी)

एटीएस ने जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा है कि गिरफ्तार किए गए कुल 74 रोहिंग्याओं के खिलाफ संबंधित जिलों के संबंधित थानों में सुसंगत धाराओं के अभियोग रजिस्टर कराकर नियम के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×